राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए करवाया गया यज्ञ - rajasthan news

हाल ही में राजस्थान सरकार के परिवहन और सैनिक कल्याण मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. जिसके बाद बुधवार को उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए जयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी महासचिव आलोक पारीक ने यज्ञ का आयोजन किया और मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की.

rajasthan news, jaipur news
परिवहन मंत्री के लिए कराया गया यज्ञ

By

Published : Sep 3, 2020, 12:04 AM IST

जयपुर.राजस्थान सरकार के परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. जिसके बाद से उन्हें आरयूएचएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां पर उनका इलाज चल रहा है. कोरोना से जंग लड़ रहे मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए बुधवार को यज्ञ भी किया गया.

परिवहन और सैनिक कल्याण मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए बुधवार को राधा कृष्ण मंदिर सुभाष कॉलोनी शास्त्री नगर में यज्ञ करवाया गया. जयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी महासचिव आलोक पारीक ने यज्ञ का आयोजन किया. जिसमें सिविल लाइन विधानसभा क्षेत्र के काफी संख्या में कार्यकर्ता भी शामिल रहे. सभी ने यज्ञ में आहुतियां देकर मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की.

जयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव आलोक पारीक ने बताया कि परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के नेतृत्व में कोरोना काल में जगह-जगह पर रसोईयां चलाई गई ताकि कोई भी भूखा ना सोए. रसोईयां चलाकर असहाय और गरीबों को भोजन खिलाया गया. ताकि किसी भी व्यक्ति को कोई परेशानी ना हो.

पढ़ें-सियासत का केंद्र जयपुर कोरोना की जकड़ में, कई राजनेता हुए क्वॉरेंटाइन

बता दें कि इस सेवा कार्य में प्रताप सिंह खाचरियावास के साथ उनकी टीम ने भी अहम योगदान दिया. ऐसे जनसेवक के लिए सभी ने जल्द स्वस्थ होने की मंगल कामना की है. परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद से ही कांग्रेस पार्टी के नेता और कार्यकर्ता उनके शीघ्र स्वस्थ होने के लिए कामनाएं कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details