जयपुर.राजस्थान सरकार के परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. जिसके बाद से उन्हें आरयूएचएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां पर उनका इलाज चल रहा है. कोरोना से जंग लड़ रहे मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए बुधवार को यज्ञ भी किया गया.
परिवहन और सैनिक कल्याण मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए बुधवार को राधा कृष्ण मंदिर सुभाष कॉलोनी शास्त्री नगर में यज्ञ करवाया गया. जयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी महासचिव आलोक पारीक ने यज्ञ का आयोजन किया. जिसमें सिविल लाइन विधानसभा क्षेत्र के काफी संख्या में कार्यकर्ता भी शामिल रहे. सभी ने यज्ञ में आहुतियां देकर मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की.