जयपुर.श्रावण शुक्ल पंचमी को छोटी काशी जयपुर में नाग पंचमी का पर्व मनाया गया. इस दौरान छोटे मंदिरों में नाग देवता का पूजन अर्चन किया गया. साथ ही घरों में पकवान बनाकर नाग देवता को भोग लगाया गया. वहीं परिवार की सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की गई. इस दौरान छोटे शिवालयों में सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए शिव भक्तों ने मास्क लगाकर पूजन किया.
धार्मिक आस्था के नजरिए से सावन माह का महीना बेहद पवित्र होता है. यह महीना भगवान शिव को अति प्रिय है, इसी महीने नाग पंचमी का पर्व भी आता है. नाग पंचमी का त्यौहार नाग देवताओं को समर्पित है. इस लिए खासतौर पर आज के दिन नाग देवता की पूजा की जाती हैं. राजस्थान में पुराने समय से ही सावन कृष्ण पंचमी को नाग पंचमी का पर्व मनाने की परंपरा रही है.
इसी के चलते खासतौर पर महिलाओं ने नाग की बांबी और शिवजी के मंदिर में नाग देवता की पूजा की. नाग की बांबी को पंचोपचार पूजन कर गंध, अक्षत और पुष्प चढ़ाकर दूध से अभिषेक कराया गया.