जयपुर. नवरात्र के चौथे दिन माता कुष्मांडा की पूजा अर्चना की गई. जिले के आमेर शिला माता मंदिर में भक्त अपनी-अपनी मनोकामनाएं लिए माता के दर्शन करने पहुंचे. बता दें कि मंदिर के पट खुलने के साथ ही माता के दरबार में भक्तों का सैलाब उमड़ता हुआ नजर आया.
जानकारी के अनुसार नवरात्र में शिला माता के फूल बंगला की आकर्षक झांकी भी सजाई गई है. वहीं, सुबह 6 बजे शिला माता मंदिर के पट खोले गए, जिसके बाद मंदिर में बड़ी संख्या में भक्त मां के धोक लगाने पहुंचे. इस अवसर पर शिला माता का मंदिर मां के जयकारों से गुंजायमान रहा. बता दें कि बुधवार को गांधी जयंती पर अवकाश होने के कारण शिला माता मंदिर में भक्तों की ज्यादा भीड़ देखने को मिली. दूरदराज से भक्त अपने परिवार के साथ माता के दरबार में दौड़ लगाने के लिए पहुंचे. वहीं, बुधवार शाम को भी काफी संख्या में भक्त माता के दरबार में पहुंचे.