जयपुर.नवरात्र के सातवें दिन कालरात्रि माता की पूजा अर्चना की गई. वहीं, शनिवार को सप्तमी के दिन आमेर शिला माता मंदिर में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. सप्तमी के दिन रात्रि को निशा पूजन की गई. वहीं माता की विशेष फूल बंगले की झांकी सजाकर पूजा अर्चना की गई.
नवरात्र के सातवें दिन कालरात्रि माता की हुई पूजा-अर्चना बता दें कि शिला माता मंदिर के पट सुबह 6:00 बजे खोले गए. जिसके बाद मंदिर में बड़ी संख्या में भक्त अपनी-अपनी मनोकामनाएं लिए मां को धोक लगाने पहुंचे. इस अवसर पर शिला माता का मंदिर मां के जयकारों से गुंजायमान रहा. शिला माता मंदिर में दुर्गा सप्तमी का पाठ और हवन किया गया.
वहीं छठ के मेले पर दर्शनार्थियों की ज्यादा भीड़ को देखते हुए आमेर महल और पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के लिए अतिरिक्त जाब्ता लगाया गया है. नगर निगम जोन आमेर की ओर से मंदिर परिसर में दर्शनार्थियों के लिए छायादार टेंट, बैरिकेट्स और पीने के पानी की जगह जगह व्यवस्था की गई है.
पढ़ेंः RPF कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2018 में चयनित गर्भवती अभ्यर्थियों का फिजिकल टेस्ट बाद में क्यों नहीं: हाईकोर्ट
बता दें कि शिला माता मंदिर में सुबह 6:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक और शाम 4:00 बजे से रात्रि 8:30 बजे तक श्रद्धालुओं के दर्शनों के लिए मंदिर के पट खुले रहेंगे. दोपहर 12:30 बजे से शाम 4:00 बजे तक मंदिर के पट बंद रहेंगे. वहीं आठवें नवरात्र को महागौरी माता और नवें नवरात्र को सिद्धिदात्री माता की पूजा-अर्चना की जाएगी. नवरात्रा उत्थापन दशमी के दिन मंगलवार को किया जाएगा.