जयपुर.चैत्र नवरात्रि पर्व का सोमवार को छठा दिन है. ऐसे में इस दिन मां दुर्गा के छठे स्वरूप मां कात्यायनी की पूजा की जाती है. पुराणों के अनुसार कात्यायनी देवी की गृहस्थ और विवाह के इच्छुक युवकों के साथ-साथ शिक्षा प्राप्ति के क्षेत्र में प्रयासरत भक्तों के लिए भी बहुत ही लाभदायक है क्योंकि मां कात्यायनी अमोघ फलदायिनी है.
बता दें कि ऋषि कात्यान के यहां जन्म लेने के कारण इन्हें कात्यायनी के नाम से जाना जाता है. नवरात्र के छठे दिन मां कात्यायनी की उपासना और पूजन से अद्भुत शक्ति का संचार होता है. दुश्मनों का संहार करने के लिए मां शक्ति प्रदान करती हैं. इनका ध्यान गोधूलि बेला मतलब की शाम के समय में करना चाहिए. इसलिए रविवार की शाम श्रद्धालु इनकी आराधना शुभ मुहूर्त में करेंगे. मन की शक्ति की देवी माता कात्यायनी की उपासना से मनुष्य सभी इंद्रियों को वश में कर सकता है. दुर्गा मां के रूप में प्रकट होने की इनकी बड़ी अद्भुत कथा है.
यह भी पढ़ें.Corona से जंग में आगे आए साधु संत, निर्धन और बेसहारा लोगों के लिए इस आश्रम में बन रहा भोजन