जयपुर. घट स्थापना के बाद चैत्र नवरात्र के दूसरे दिन बुधवार को ज्ञान, वैराग्य और तपस्या की देवी मां ब्रह्मचारिणी की पूजा की जाएगी. दुष्टों को सदमार्ग दिखाने वाली मां ब्रह्मचारिणी की भक्ति से भक्त में तप की शक्ति, सदाचार, संयम, त्याग और वैराग्य जैसे गुणों में वृद्धि होती है. इनकी विधिवत पूजा करने से भक्तों को अपने कार्य में सदैव विजय प्राप्त होती है.
ज्योतिषाचार्य पंडित आशुतोष वैदिक के अनुसार देवी दुर्गा के दूसरे स्वरूप मां ब्रह्मचारिणी की पूजा करना शुभ रहेगा. इसके लिए अलसुबह स्नान करने के बाद भक्त को, धूप, गंध, अक्षत, सिंदूर और पुष्प मां ब्रह्मचारिणी को भेंट करें और मंत्रो का स्मरण करें. वहीं मां ब्रह्मचारिणी को चमेली के फूल प्रिय है, उनको भी अर्पित करें. कपूर या गाय के घी से दीपक जलाकर मां ब्रह्मचारिणी की विधि विधान से पूजा-अर्चना करें. प्रसाद के रूप में चीनी, मिश्री और पंचामृत का भोग लगाएं.