राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

आज दुर्गाष्टमी पर करें माँ महागौरी की उपासना, जानें महत्व! - चैत्र नवरात्र की महाअष्टमी पर गौरी की पूजा

चैत्र नवरात्रि के आठवें दिन महागौरी की पूजा की जाती है. महागौरी की उपासना से पहले घर में सभी को सफेद वस्त्र पहनने चाहिए और देवी को भी सफेद फूल बेली, चमेली की माला अर्पित करें. बाद में मां को नारियल का भोग चढ़ाएं.

चैत्र नवरात्र की महाअष्टमी पर गौरी की पूजा,  Gauri worship on Chaitra Navratri on Mahashtami
चैत्र नवरात्र की महाअष्टमी पर गौरी की पूजा

By

Published : Apr 20, 2021, 7:21 AM IST

जयपुर. चैत्र नवरात्र की महाअष्टमी पर आज माता के आठवें स्वरूप महागौरी की पूजा की जाती है. आज के दिन महागौरी की उपासना से भक्तों के सभी तरह के कष्ट और पाप दूर हो जाते है. इस दिन मां महागौरी की उपासना बहुत ही खास होती है.

ज्योतिषाचार्य पंडित विशाल सेवग के अनुसार आज के दिन कुंवारी कन्याओं को भोजन कराना शुभ होता है. इससे विवाह संबंधित सारी समस्याएं दूर हो जाती है. इस दिन माता महागौरी का विधि-विधान से पूजन करेंगे, तो मां उत्तम फल देगी. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मां दुर्गा को खुश करने का सबसे आसान उपाय कन्या पूजन है. जिस भक्त ने मां के इस पावन नवरात्रि में व्रत नहीं रखे हैं, वे भी कन्या पूजन कर मां का आशीर्वाद प्राप्त कर सकते है.

महागौरी की उपासना से पहले घर में सभी को सफेद वस्त्र पहनने चाहिए और देवी को भी सफेद फूल बेली, चमेली की माला अर्पित करें. बाद में मां को नारियल का भोग चढ़ाएं. वहीं फिर प्रसाद के रूप में श्रद्धालुओं में बांट दे. इसके अलावा पूजन के दौरान माता की विशेष आरती करेंगे, तो मां अवश्य प्रसन्न होगी. साथ ही प्रत्येक दिन की तरह देवी की मंत्र के साथ पूजा करें. इस दिन महिलाएं अपने पति के लिए माँ को चुनरी अर्पित करती है.

पढ़ें-पूर्व PM मनमोहन सिंह कोरोना वायरस से संक्रमित, CM गहलोत ने की जल्द स्वस्थ होने की कामना

कथाओं के अनुसार भगवान शिव को पति के रूप में पाने के लिए देवी ने कठोर तपस्या की थी. जिससे इनका शरीर काला पड़ गया. जिसके बाद भगवान प्रसन्न होकर इन्हें स्वीकार करते है. फिर इनके शरीर को गंगाजल से धोते है, तब देवी अत्यंत कांतिमान गौर वर्ण की हो जाती है, तभी से इनका नाम महागौरी पड़ा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details