राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

CM गहलोत के बेहतर स्वास्थ्य के लिए किया जा रहा पूजा-अर्चना - Gehlot

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेहतर स्वास्थ्य की कामना को लेकर प्रदेश में पूजा-अर्चना की जा रही है. शनिवार को कांग्रेस सेवादल के कार्यकर्ताओं ने मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारों और गिरिजाघरों में पूजा-अर्चना और प्रार्थना की.

Gehlot health deteriorated, CM Ashok Gehlot
पूजा-अर्चना

By

Published : Aug 28, 2021, 2:12 PM IST

Updated : Aug 28, 2021, 6:57 PM IST

जयपुर. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तबीयत खराब है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के हार्ट में आई ब्लॉकेज को निकाल दिया गया है और वो अब स्वस्थ है. लेकिन अभी वो डॉक्टरों के ऑब्जर्वेशन में हैं. मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है.

पढ़ें- CM अशोक गहलोत का जनता के नाम भावुक संदेश, चाहकर भी आपलोगों से नहीं कर पा रहा मुलाकात

अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के स्वास्थ्य में सुधार के लिए कांग्रेस नेताओं की ओर से मंदिर, मस्जिद और गिरजाघर में पूजा-अर्चना, प्रार्थना और इबादत का दौर चल रहा है. राजस्थान सेवा दल की ओर से आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हुए बनीपार्क स्थित शिवालय में महामृत्युंजय यज्ञ किया गया.

CM गहलोत के बेहतर स्वास्थ्य के लिए किया जा रहा पूजा-अर्चना

वहीं, सेवा दल के कार्यकर्ताओं की ओर से दरगाह में जियारत की गई और गिरजाघर में प्रार्थना की गई. राजस्थान कांग्रेस सेवा दल के अध्यक्ष हेम सिंह शेखावत सेवादल कार्यकर्ताओं के साथ बनीपार्क स्थित शिव मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने मुख्यमंत्री के जल्द स्वस्थ होने की कामना के साथ शिवालय में महामृत्युंजय यज्ञ किया. इसी तरीके से सेवादल अध्यक्ष ने अपने मुस्लिम सेवादल कार्यकर्ताओं से दरगाह में जियारत करने और क्रिश्चियन कार्यकर्ताओं से गिरजाघर में प्रार्थना सभा करने को कहा है.

पूजा-अर्चना

बता दें, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का इलाज जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में जारी है. शुक्रवार को अस्पताल में उनकी एंजियोप्लास्टी की गई थी, जिसके बाद उनके स्वास्थ्य में लगातार सुधार हो रहा है. वहीं, दोपहर बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के स्वास्थ्य को लेकर अस्पताल प्रशासन की ओर से एक मेडिकल हेल्थ बुलिटिन भी जारी किया गया.

पढ़ें- CM गहलोत के स्वास्थ्य में हो रहा सुधार, शाम 5 बजे बाद डिस्चार्ज को लेकर लिया जाएगा फैसला

SMS मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सुधीर भंडारी ने बताया कि सीएम अशोक गहलोत के स्वास्थ्य में लगातार सुधार हो रहा है और शाम 5 बजे बाद अस्पताल से डिस्चार्ज को लेकर फैसला लिया जाएगा. डॉक्टर भंडारी ने कहा कि आज सुबह सीएम अशोक गहलोत की सभी जांचें की गई है और रिपोर्ट नॉर्मल आई है.

भंडारी ने बताया कि अब धीरे-धीरे उन्हें पैदल भी चलाया जा रहा है. सीएम अशोक गहलोत के ट्रीटमेंट को लेकर अस्पताल प्रशासन की ओर से एक मेडिकल बोर्ड का भी गठन किया गया है, जिसमें 6 चिकित्सकों को शामिल किया गया है. इन चिकित्सकों की ओर से लगातार सीएम अशोक गहलोत पर नजर रखी जा रही है. वहीं, प्रिंसिपल डॉ. सुधीर भंडारी ने यह भी कहा कि पोस्ट कोविड इफेक्ट्स के चलते यह ब्लॉकेज हार्ट में बने हैं.

गणेश घोघरा ने भी की पूजा-अर्चना

वहीं डूंगरपुर से उनके चहेते विधायक और यूथ कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गणेश घोघरा (Ganesh Ghogra) ने मुख्यमंत्री के जल्दी ठीक होने के लिए प्रार्थना की ओर यज्ञ में आहुतियां दी. डूंगरपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक व यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश घोघरा ने शहर के नया महादेव मंदिर में विशेष पूजा अर्चना और हवन करवाया गया. इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के स्वास्थ्य लाभ के लिए विधायक गणेश घोघरा व कांग्रेस के अन्य नेताओं और कार्यकर्ताओं ने हवन में आहूतियां देते हुए भगवान शिव से मुख्यमंत्री गहलोत के जल्दी ठीक होने की कामना की गई.

विधायक गणेश घोघरा ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोनाकाल में हर आम व्यक्ति की समस्या को समझते हुए बेहतरीन कार्य किया है. खून कोरोना से ग्रसित होते हुए भी जनता के दुःख दर्द को कम करने का प्रयास करते हैं. गरीब लोगों तक खाना और दवाइयां पंहुचाई. जिससे प्रदेश की जनता को राहत मिली है. इस कारण अब पूरे प्रदेश की जनता उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रही है.

Last Updated : Aug 28, 2021, 6:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details