जयपुर. राजधानी में अगले वर्ष 19 से 26 मार्च तक वर्ल्ड विल्डरनेस कांग्रेस का आयोजन होने जा रहा है. बता दें कि अगले वर्ष मार्च में होने वाले इस महा-आयोजन में भाग लेने वाले एनवायरमेंटल साइंटिस्ट वन वाइल्ड लाइफ 500 एक्सपर्ट पेपर पड़ेंगे. आयोजन में करीब 80 देशों के प्रतिनिधि आएंगे जिनकी बुकिंग शुरू हो चुकी है.
19 से 26 मार्च तक होगा वर्ल्ड विल्डरनेस कांग्रेस का आयोजन बता दें कि 8 दिन के इस मेगा इवेंट में वन पर्यावरण और पर्यटन से जुड़ी कई फिल्म प्रोग्राम और इवेंट्स होंगे. वहीं मगंलवार को विल्डरनेस कांग्रेस के चेयरमैन मोयो टोडानी और ग्लोबल प्रेसिडेंट वेंस मार्टिन और इवेंट के मैनेजिंग डायरेक्टर सुनील मेहता झालाना लेपर्ड सफारी पहुंचे और लेपर्ड सफारी भ्रमण के साथ ही माह की व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया. देश-विदेश से आने वाले प्रतिनिधियों के ठहरने के लिए अनुबंधित की गई होटल और भ्रमण के लिए परिवहन की व्यवस्था और टूर पैकेजेस के लिए ट्रैवल ट्रेड के प्रतिनिधियों के साथ वार्ता की.
पढ़ेंःमहाराष्ट्र के कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार का बयान, कहा- एनसीपी, कांग्रेस और शिवसेना मिलकर बनाएगी सरकार
वहीं बुधवार को वन विभाग की प्रमुख सचिव श्रेया गुहा के साथ ही आयोजन के लिए तैयारियां की गई थी. इस महा आयोजन के लिए अधिकारियों की समिति के साथ आयोजन की तैयारी पर अहम चर्चा भी होगी. राज्य सरकार ने इस आयोजन के लिए पर्यटन पर्यावरण, सामान्य प्रशासन, परिवहन नगर निगम, डीआईपीआर, कला और संस्कृति, जिला प्रशासन और जिला और अन्य महकमों के 15 आईएएस और आईपीएस अधिकारियों की समिति बनाई है. इस समिति को तमाम तैयारियां करनी है. आयोजन समिति ने भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति, नॉर्वे ऑस्ट्रेलिया और मैक्सिको के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को आयोजन में शामिल होने के लिए न्यौता भेजा है. आयोजन में कई देशों के वन एवं पर्यावरण मंत्री और विषय विशेषज्ञ भी शिरकत करेंगे.
पढ़ेंःलगातार कमजोर होता जा रहा है NDA का गठबंधन : सचिन पायलट
विल्डरनेस कांग्रेस के आयोजन में अगले वर्ष 19 से 26 मार्च तक बिरला ऑडिटोरियम और कला केंद्र में विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे. इस आयोजन में करीब 10000 देसी- विदेशी प्रतिनिधि वैज्ञानिक नोबेल पुरस्कार विजेता और ट्रैवल ट्रेड के नामचीन लोग भी शामिल होंगे. बता दें कि अभी तक चीन, मैक्सिको, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, फ्रांस, नीदरलैंड, जर्मनी, वियतनाम, जापान, केन्या सहित 15 देशों से आवेदन आ चुके हैं.
दुनिया की सबसे बड़ी वाइल्ड फिल्म मेकिंग ऑर्गेनाइजेशन जैक्सन वाइल्ड इस आयोजन में फिल्म फेस्टिवल प्रस्तुति करेंगे. देश के सभी नेशनल पार्क के प्रतिनिधियों को भी इसमें आमंत्रित किया गया है. जो अपने संरक्षण कार्यक्रम और चुनौतियों पर नॉलेज एक्सचेंज करेंगे.
पढ़ेंःकरिश्मा कपूर पर्सनल इवेंट के लिए तो मंदिरा बेदी छुट्टियां मनाने पहुंची जयपुर
आयोजन के प्रबंध निदेशक सुनील मेहता का कहना है कि यह इतना बड़ा इवेंट है जिसे लेकर काफी उत्सुकता भी है. इस आयोजन से रोमांच का एक अभूतपूर्व अनुभव होगा. राजधानी जयपुर सहित पूरे प्रदेश के लिए यह गौरव की बात है. इसका आयोजन गुलाबी नगरी में हो रहा है. इस आयोजन में वर्ल्ड एनवायरमेंटल प्रोग्राम को लेकर काफी कुछ देखने और सुनने को मिलेगा. इसमें देश दुनिया के प्रमुख शहरों के प्रतिनिधि आकर बताएंगे कि कैसे बढ़ती आबादी के साथ प्रकृति को संरक्षित किया जा सकता है. इसमें मुंबई महानगर निगम ने भी अपना स्टॉल बुक कराया है.
पढ़ेंःजयपुर में ऐसा मेला, जिसका उद्धाटन करने से बचता है हर नेता, क्योंकि जिसने भी काटा यहां फीता, छिन गई उसकी सत्ता
वहीं मेहता का कहना है कि 8 दिन के इस आयोजन में दुनिया भर से आने वाले डेलीगेट्स के लिए करीब 10000 कमरे बुक होंगे. जिससे होटल इंडस्ट्री मजबूत होगी. गुलाबी नगर ही नहीं आसपास के गोल्डन क्षेत्र में विभिन्न टूर पैकेज भी होंगे इससे ट्रैवल ट्रेड मजबूत होगा. कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि वर्ल्ड विल्डरनेस कांग्रेस के गुलाबी नगरी में आयोजन होने से केवल वन और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में राजस्थान ही नहीं पूरा देश अग्रणी भूमिका निभाएगा साथ ही साथ इस आयोजन से टूरिज्म सीजन मेरी ट्रैवल ट्रेड को जबरदस्त मजबूती भी मिलेगी.