राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भाईचारे और शांति का संदेश देने बाइक से विश्व तिरंगा यात्रा पर निकले अभिषेक, जयपुर में हुआ स्वागत - Bike travel to 51 countries

दुनिया को भाईचारे और शांति का संदेश देने के लिए बाइक लेकर विश्व तिरंगा यात्रा पर निकले उत्तरप्रदेश के मथुरा निवासी अभिषेक शर्मा सोमवार को जयपुर पहुंचें. अभिषेक विश्व के 51 देशों में 1 लाख किमी बाइक से यात्रा करेगें और शांति का संदेश देंगे. ये यात्रा 4 चरण में पूरी होगी.

51 देशों की बाइक से यात्रा, विश्व तिरंगा यात्रा, Bike travel to 51 countries, World tricolor trip
बाइक से विश्व तिरंगा यात्रा निकले

By

Published : Mar 16, 2020, 8:58 PM IST

जयपुर.दुनिया को भाईचारे और शांति का संदेश देने के लिए 21 फरवरी को विश्व तिरंगा यात्रा पर निकले मथुरा के बाइकर अभिषेक शर्मा जयपुर पहुंचे. जयपुर पहुंचने पर बाइकर्स में उनका स्वागत किया. अभिषेक ने दुनिया भर में देश के मान सम्मान और गौरव को बढ़ाने के लिए विश्व तिरंगा यात्रा निकाली है.

बाइक से विश्व तिरंगा यात्रा निकले

बता दें कि उत्तर प्रदेश से शुरू हुई विश्व तिरंगा यात्रा दुनिया के 51 देशों में निकाली जाएगी, चार चरण में एक लाख किलोमीटर बाइक से विश्व तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी. विश्व तिरंगा यात्रा पर निकले अभिषेक शर्मा ने बताया कि दुनिया के 51 देशों में मोटरसाइकिल से यात्रा करूंगा. 4 महाद्वीपों में एक लाख किलोमीटर मोटरसाइकिल से यात्रा पूरी होगी. यात्रा के पहले चरण में इंडिया से होते हुए लंदन जायेगे. यात्रा इंडिया, म्यांमार, थाईलैंड, चाइना, कजाकिस्तान, रसिया, इस्टोनिया, जर्मनी, नीदरलैंड, और फ्रांस होते हुए इंग्लैंड पहुंचेगी.

पहले चरण में 25 हजार किलोमीटर की यात्रा पूरी की जाएगी. यात्रा का पहला चरण 100 दिन में पूरा होगा. दूसरे चरण में यूरोप सहित 20 देशों की यात्रा की जाएगी. यात्रा का दूसरा चरण 110 दिन में पूरा किया जाएगा. इसके बाद अमेरिका और फिर ऑस्ट्रेलिया में यात्रा की जाएगी, जहां 25 हजार किलोमीटर की यात्रा की जाएगी. इसके बाद यात्रा ऑस्ट्रेलिया से इंडोनेशिया, मलेशिया, सिंगापुर, थाईलैंड, मेनमार्ग होते हुए इंडिया में आएगी.

ये पढ़ेंःजयपुर के सिंधी कैंप बस स्टैंड पर धूल मिट्टी से मिलेगा छुटकारा, जल्द पूरा होगा सीमेंटेड निर्माण

बता दें कि पूरी यात्रा में कुल 15 महीने का समय लगेगा. देश के मान सम्मान और गौरव को बढ़ाने के लिए इस यात्रा का नाम विश्व तिरंगा यात्रा रखा गया है. पूरी दुनिया में भारत का गौरव बढ़ाने के लिए यात्रा निकाली जा रही है. भारत दुनिया में सबसे शांतिप्रिय देश है, यही संदेश लेकर पूरी दुनिया में यात्रा कर रहे हैं. विश्व तिरंगा यात्रा 51 देशों में एक लाख किलोमीटर की है.

बाइकर अभिषेक विश्व तिरंगा यात्रा 22 फरवरी को उत्तर प्रदेश से शुरू की गई थी. इसके बाद दिल्ली हरियाणा चंडीगढ़ पंजाब होते हुए जम्मू कश्मीर और फिर कन्याकुमारी की यात्रा करेंगे. उसके बाद गुजरात, महाराष्ट्र कर्नाटक, केरला और तमिलनाडु होते हुए कोलकाता से म्यांमार हुए लंदन जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details