जयपुर.दुनिया को भाईचारे और शांति का संदेश देने के लिए 21 फरवरी को विश्व तिरंगा यात्रा पर निकले मथुरा के बाइकर अभिषेक शर्मा जयपुर पहुंचे. जयपुर पहुंचने पर बाइकर्स में उनका स्वागत किया. अभिषेक ने दुनिया भर में देश के मान सम्मान और गौरव को बढ़ाने के लिए विश्व तिरंगा यात्रा निकाली है.
बता दें कि उत्तर प्रदेश से शुरू हुई विश्व तिरंगा यात्रा दुनिया के 51 देशों में निकाली जाएगी, चार चरण में एक लाख किलोमीटर बाइक से विश्व तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी. विश्व तिरंगा यात्रा पर निकले अभिषेक शर्मा ने बताया कि दुनिया के 51 देशों में मोटरसाइकिल से यात्रा करूंगा. 4 महाद्वीपों में एक लाख किलोमीटर मोटरसाइकिल से यात्रा पूरी होगी. यात्रा के पहले चरण में इंडिया से होते हुए लंदन जायेगे. यात्रा इंडिया, म्यांमार, थाईलैंड, चाइना, कजाकिस्तान, रसिया, इस्टोनिया, जर्मनी, नीदरलैंड, और फ्रांस होते हुए इंग्लैंड पहुंचेगी.
पहले चरण में 25 हजार किलोमीटर की यात्रा पूरी की जाएगी. यात्रा का पहला चरण 100 दिन में पूरा होगा. दूसरे चरण में यूरोप सहित 20 देशों की यात्रा की जाएगी. यात्रा का दूसरा चरण 110 दिन में पूरा किया जाएगा. इसके बाद अमेरिका और फिर ऑस्ट्रेलिया में यात्रा की जाएगी, जहां 25 हजार किलोमीटर की यात्रा की जाएगी. इसके बाद यात्रा ऑस्ट्रेलिया से इंडोनेशिया, मलेशिया, सिंगापुर, थाईलैंड, मेनमार्ग होते हुए इंडिया में आएगी.