जयपुर.विश्व जनसंख्या दिवस (world population day) पर जहां बढ़ती आबादी को लेकर पूरी दुनिया में मंथन का दौर जारी है, इस बीच जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर भी अलग-अलग संगठन लगातार आंदोलन और मुहिम चला रहे हैं. इस सिलसिले में 11 जुलाई सोमवार को राजधानी जयपुर में राज्यपाल कलराज मिश्र को भी कानून बनाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा जाएगा. वहीं, जिला और उपखंड मुख्यालयों पर भी ज्ञापन सौंपने का दौर चलेगा.
जनसंख्या दिवस 2022 का थीम-हर साल विश्व जनसंख्या दिवस एक थीम (Population Day 2022 Theme) के साथ मनाया जाता है. जैसे कि कुल विश्व जनसंख्या 8 मिलियन का आंकड़ा पार करने वाली है, विश्व जनसंख्या दिवस 2022 का विषय है '8 बिलियन की दुनिया: सभी के लिए एक लचीले भविष्य की ओर- अवसरों का दोहन और सभी के लिए अधिकार और विकल्प सुनिश्चित करना'.
जनसंख्या दिवस का इतिहास- 11 जुलाई, 1987 को ग्लोबल जनसंख्या 5 अरब हो गई थी. संयुक्त राष्ट्र संघ ने बढ़ती जनसंख्या पर चिंता प्रकट की. इसके बाद 11 जुलाई 1989 को संयुक्त राष्ट्र में बढ़ती जनसंख्या को काबू करने और परिवार नियोजन को लेकर लोगों में जागरुकता लाने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसके साथ ही पहली बार वर्ल्ड पॉपुलेशन डे मनाया गया. इस मूल तिथि को संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा 'विश्व जनसंख्या दिवस' के रूप में निर्धारित करने का निर्णय लिया गया था दिसंबर 1990 में इसे आधिकारिक बना दिया.
राजस्थान पुलिस ने किया ट्वीट- इन सबके बीच राजस्थान पुलिस लगातार अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्टिव रहते हुए लोगों को वक्त-वक्त पर पैगाम देती है. विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर भी राजस्थान पुलिस के ऑफिशियल टि्वटर हैंडल से एक ट्वीट किया गया. इस ट्वीट में राजस्थान की आवाम को छोटे परिवार को कई समस्याओं के समाधान के रूप में बताया गया. राजस्थान पुलिस ने अपील की कि विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर छोटे परिवार का संकल्प लें. छोटा परिवार ही है हर परेशानी का एकमात्र समाधान. राजस्थान पुलिस के इस ट्वीट को लेकर भी चर्चा का दौर जारी है.