राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

विश्व तंबाकू निषेध दिवस 2021, तंबाकू छोड़ो जिंदगी चुनो पोस्टर का विमोचन

विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर सोमवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने 'तंबाकू छोड़ो जिंदगी चुनो' पोस्टर का विमोचन किया. इसके माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा.

World No Tobacco Day,  Rajasthan News
पोस्टर का विमोचन

By

Published : Jun 1, 2021, 3:03 AM IST

जयपुर.विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर सोमवार को जलमहल के पास भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने 'तंबाकू छोड़ो जिंदगी चुनो' पोस्टर का विमोचन किया. पूनिया ने जय भारत जन चेतना मंच की ओर से जारी जन जागरूकता अभियान के लिए पोस्टर का विमोचन कर सभी को तंबाकू छोड़ने का संदेश दिया.

पढ़ें- World No Tobacco Day 2021: फेफड़े को कमजोर कर रहा तंबाकू, कोरोना को भी दे रहा दावत

इस दौरान सतीश पूनिया ने कहा कि तंबाकू कैंसर का कारक है. विश्व में करीब 80 लाख मौतें और भारत में करीब 13 लाख मौतें कैंसर के कारण होती है. उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि तंबाकू और धूम्रपान का पूरी तरह से निषेध करें. इसको जन अभियान बनाए ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को कैंसर से बचाया जा सके.

जय भारत जन चेतना मंच अध्यक्ष विक्रम सिंह तवर ने बताया कि पोस्टर पंपलेट के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा. धूम्रपान करने से फेफड़े खराब होता है और कैंसर जैसा भयानक रोग हो जाता है. तंबाकू जनित रोगों से विश्व मे हर वर्ष 80 लाख लोगों की मृत्यु होती है और भारत में करीब 13 लाख लोगों की मृत्यु होती है. तंबाकू से 750 करोड़ रुपए की आय होती है, जबकि तंबाकू जनित रोगों पर लगभग 1160 करोड़ रुपए खर्च होते हैं.

अजमेर में तंबाकू उत्पादों की जलाई होली

तंबाकू उत्पादों की होली

विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर अजमेर व्यापार महासंघ की ओर से जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से नागफनी क्षेत्र में तंबाकू उत्पादों की होली जलाई गई. अजमेर व्यापार महासंघ के सचिव रमेश लालवानी ने बताया कि तंबाकू कैंसर की बीमारी का शत-प्रतिशत जिम्मेदार होता है. उन्होंने कहा कि कैंसर का फिलहाल कोई पुख्ता इलाज मौजूद नहीं है, जो लोग गुटखा तंबाकू जैसे उत्पादों का सेवन करते हैं उनमें कैंसर की संभावना बढ़ जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details