जयपुर: 29 सितम्बर, दुनिया दिल को समर्पित करती है. यानी World Heart Day मनाया जाता है. इसी मौके पर जयपुर के कार्डियोलॉजिस्ट (Cardiologists) ने साइकिल रैली (Cycle Rally) निकालकर आम जनता को फिट रहने का संदेश दिया. स्वास्थ्य मंत्री भी फिटनेस रैली का हिस्सा बने. उन्होंने हार्ट की अहमियत पर अपने विचार साझा किए.
ये भी पढ़ें-World Heart Day : दिल की बीमारियों से दुनिया में हो रहीं सबसे अधिक मौतें..तनाव भी जिम्मेदार
बड़ी संख्या में हृदय रोग विशेषज्ञ (Cardiologists), जयपुर मेडिकल एसोसिएशन (Jaipur Medical Association) परिसर से रवाना हुए और जेडीए सर्किल (GDA Circle), गांधी सर्किल होते हुए जवाहर सर्किल पहुंचे. जहां से भी गुजरे वहां इन चिकित्सकों ने सेहतमंद दिल को लेकर अहम संदेश दिया.
स्वास्थ्य मंत्री ने जताया आभार
कार्डियोलॉजिस्ट सोसाइटी ऑफ इंडिया (Cardiologist Society Of India) की ओर से साइकिल रैली (Cycle Rally) का आयोजन किया गया. इसमे कई हार्ट स्पेशलिस्ट्स शामिल हुए. साइकिल रैली के समापन पर चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा भी शामिल हुए. उन्होंने वर्तमान समय में सेहतमंद हार्ट की आवश्यकता पर जोर दिया. चिकित्सक कम्यूनिटी का आभार जताया जिन्होंने लोगों को सेहतयाब रखने का गुर अपना पसीना बहा कर सिखाया.
ये भी पढ़ें-बढ़ते ह्रदय रोगियों के मामले चिंताजनक: विश्व ह्रदय दिवस 2021