राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

World Heart Day : जयपुर में डॉक्टरों ने साइकिल रैली निकाल कर दिया फिटनेस मंत्र, चिकित्सा मंत्री ने Humanity की सेवा के लिए जताया आभार

आज विश्व हृदय दिवस (World Heart Day) मनाया जा रहा है. इस अवसर पर जयपुर (Jaipur) में भी हृदय रोग विशेषज्ञ (Cardiologists) ने साइकिल रैली (Cycle Rally On World Heart Day) निकाली. जिसके जरिए आम जनता को फिट रहने (Stay Fit) का संदेश दिया. इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री (Health Minister Raghu Sharma) रघु शर्मा ने भी फिटनेस को लेकर सचेत रहने की सलाह दी.

World Heart Day
विश्व हृदय दिवस पर मंत्री रघु शर्मा के मंत्र

By

Published : Sep 29, 2021, 9:52 AM IST

Updated : Sep 29, 2021, 10:47 AM IST

जयपुर: 29 सितम्बर, दुनिया दिल को समर्पित करती है. यानी World Heart Day मनाया जाता है. इसी मौके पर जयपुर के कार्डियोलॉजिस्ट (Cardiologists) ने साइकिल रैली (Cycle Rally) निकालकर आम जनता को फिट रहने का संदेश दिया. स्वास्थ्य मंत्री भी फिटनेस रैली का हिस्सा बने. उन्होंने हार्ट की अहमियत पर अपने विचार साझा किए.

विश्व हृदय दिवस पर मंत्री रघु शर्मा के मंत्र

ये भी पढ़ें-World Heart Day : दिल की बीमारियों से दुनिया में हो रहीं सबसे अधिक मौतें..तनाव भी जिम्मेदार

बड़ी संख्या में हृदय रोग विशेषज्ञ (Cardiologists), जयपुर मेडिकल एसोसिएशन (Jaipur Medical Association) परिसर से रवाना हुए और जेडीए सर्किल (GDA Circle), गांधी सर्किल होते हुए जवाहर सर्किल पहुंचे. जहां से भी गुजरे वहां इन चिकित्सकों ने सेहतमंद दिल को लेकर अहम संदेश दिया.

स्वास्थ्य मंत्री ने जताया आभार

कार्डियोलॉजिस्ट सोसाइटी ऑफ इंडिया (Cardiologist Society Of India) की ओर से साइकिल रैली (Cycle Rally) का आयोजन किया गया. इसमे कई हार्ट स्पेशलिस्ट्स शामिल हुए. साइकिल रैली के समापन पर चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा भी शामिल हुए. उन्होंने वर्तमान समय में सेहतमंद हार्ट की आवश्यकता पर जोर दिया. चिकित्सक कम्यूनिटी का आभार जताया जिन्होंने लोगों को सेहतयाब रखने का गुर अपना पसीना बहा कर सिखाया.

ये भी पढ़ें-बढ़ते ह्रदय रोगियों के मामले चिंताजनक: विश्व ह्रदय दिवस 2021

'दिल स्वस्थ तो आप स्वस्थ'
रघु शर्मा (Minister Raghu Sharma) ने कहा कि यदि आप आज स्वस्थ रहना चाहते हैं तो आपके अपने हार्ट (Heart) को भी स्वस्थ रखना चाहिए. उन्होंने कहा कि आंकड़ों से पता चलता है कि दुनिया में 17. 9 मिलियन लोगों की मौत हार्ट संबंधी बीमारी से होती है.

Life Style होगा बेहतर तो स्वस्थ होगा Heart

शर्मा ने लाइफ स्टाइल को बेहतर करने का मंत्र दिया. उन्होंने कहा कि आजकल लोगों की लाइफ स्टाइल (Life Style) ऐसी हो गई है कि लोग वर्कआउट नहीं करते, अपनी सेहत का ध्यान नहीं रखते, नशा करते हैं इसलिए अधिकतर लोगों की मौत हार्ट अटैक से हो रही है. इसे लेकर अगर लोग जागरूक होंगे तो वह अपनी सेहत का ध्यान रखेंगे और उनका हार्ट भी स्वस्थ रहेगा.

World Heart Day क्यों?

आपको बता दें कि हर साल 29 सितंबर को वर्ल्ड हार्ट डे मनाया जाता है. उद्देश्य- लोगों को हृदय रोगों और हृदय की देखभाल को लेकर जागरूक करने का है. एक आंकड़ों के अनुसार विश्व (World) सबसे अधिक मौतें Cardiovascular समस्यायों के कारण ही हो रही है और कोरोना काल में इसमें इजाफा ही हुआ है.

पोस्ट कोविड मरीजों में हार्ट से संबंधित समस्याएं ज्यादा देखी जा रही हैं. ऐसे में चिकित्सकों का कहना है कि जीवनशैली में थोड़ा से बदलाव दिल को सेहतयाब कर सकता है.

Last Updated : Sep 29, 2021, 10:47 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details