राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

विश्व स्वास्थ्य दिवस: लोगों ने योग के माध्यम से लिया स्वस्थ और निरोगी रहने का संकल्प - world health organization

जयपुर में विश्व स्वास्थ्य दिवस के दिन पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग (world health day) ने जवाहर सर्किल पर आमजन के लिए जांच केंद्र लगावाया. इस दौरान वैक्सीनेशन कैंप, हाइपरटेंशन और डायबिटीज जैसी बीमारियों की जांच की भी सुविधा उपलब्ध कराई गई.

World Health Day
विश्व स्वास्थ्य दिवस

By

Published : Apr 7, 2022, 1:52 PM IST

जयपुर.चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार को जवाहर सर्किल पर आमजन को स्वस्थ (world health day) और तंदुरुस्त रहने के संकल्प के साथ विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया. इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और योग के माध्यम से स्वस्थ और निरोगी रहने का संकल्प लिया. इस दौरान राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मिशन निदेशक डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी ने कहा कि बेहतर स्वास्थ्य से ही मजबूत राष्ट्र का निर्माण किया जा सकता है. राज्य सरकार प्रदेशवासियों को निरोगी बनाए रखने की मंशा से चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार कर रही है.

उन्होंने कहा कि बेहतर जीवन शैली के साथ ही स्वस्थ शरीर पाया जा सकता है. राज्य सरकार मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना के जरिए आमजन को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है. उन्होंने कहा कि 1 अप्रैल से प्रदेश में मुख्यमंत्री निशुल्क निरोगी राजस्थान योजना का आगाज किया है, जिसमें आईपीडी और ओपीडी के दौरान मरीजों का कैशलेस इलाज किया जा रहा है.

पढ़ें-“हमारा ग्रह, हमारा स्वास्थ्य” थीम पर मनाया जा रहा है विश्व स्वास्थ्य दिवस 2022

लोगों का हुआ निशुल्क जांच परीक्षण: कार्यक्रम के दौरान योगा इंस्ट्रक्टर ने बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों से योगा और जुंबा करवाया. इसके साथ ही फिटनेस के मंत्र भी साझा किए. इस दौरान वैक्सीनेशन कैंप, हाइपरटेंशन और डायबिटीज जैसी बीमारियों की जांच, बीएमआई स्क्रीनिंग, सेल्फी कॉर्नर, एनीमिया स्क्रीनिंग, निशुल्क नेत्र जांच और अन्य प्रकार की सादा जांच की भी सुविधा उपलब्ध कराई गई. इस बार विश्व स्वास्थ्य दिवस की थीम 'अवर प्लेनेट अवर अर्थ' रखी गई है.

विश्व स्वास्थ्य दिवस 2022 की थीम:इस वर्ष यह विशेष दिवस “हमारा ग्रह हमारा स्वास्थ्य ” थीम पर मनाया जा रहा है. इस थीम का उद्देश्य हमारे ग्रह पर रहने वाले सभी मनुष्यों के स्वास्थ्य पर ध्यान केंद्रित करना है. इस अवसर पर आयुष मंत्रालय भारत के तत्वावधान में विशेषरूप 'योग अमृत महोत्सव' भी मनाया जा रहा है.

बता दें, दुनिया भर में 7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस के रूप में मनाया जाता है. लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता लाने के उद्देश्य से सरकारी व गैर-सरकारी स्वास्थ्य संगठनों द्वारा इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता था. भारत में आज विश्व स्वास्थ्य दिवस पर आयुष मंत्रालय 'योग अमृत महोत्सव' मना रहा है. वहीं, विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सरकार नागरिकों को अच्छी गुणवत्ता वाली किफायती स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने पर ध्यान दे रही है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार देश के स्वास्थ्य ढांचे का विस्तार करने के लिए अथक प्रयास कर रही है.

सीएम गहलोत ने भी ट्वीट कर दी बधाई: उन्होंने कहा विश्व स्वास्थ्य दिवस पर सभी को (cm gwehlot tweet on world health day) अच्छे स्वास्थ्य के लिए शुभकामनाएं. आइये हम सभी मिलकर खुशहाल एवं निरोगी राजस्थान का निर्माण करें. पूर्ण रूप से स्वस्थ व्यक्ति ही देश-प्रदेश के विकास में अपना योगदान दे सकता है. राज्य सरकार प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढीकरण हेतु संकल्पबद्ध है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details