राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुरः वर्ल्ड फ्लावर शो का आगाज, 27 देशों के 450 डेलिगेट्स हुए शामिल - jaipur news

जयपुर में वर्ल्ड एसोसिएशन ऑफ फ्लोरल आर्टिस्ट की ओर से 13 वर्ल्ड फ्लावर शो 'ग्रैंड फ्लोरल ऑफ अफ़ेयर 2020' का आगाज हुआ है. 1 मार्च तक चलने वाले इस फ्लावर शो में 27 देशों के लगभग साढे 400 से अधिक डेलिगेट्स हिस्सा ले रहे हैं. वहीं फ्लावर शो का उद्घाटन पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने किया है.

jaipur news, rajasthan news, जयपुर वर्ल्ड फ्लावर शो, ग्रैंड फ्लोरल ऑफ अफेयर, जयपुर डिग्गी पैलेस
वर्ल्ड फ्लावर शो

By

Published : Feb 26, 2020, 11:16 PM IST

जयपुर. राजधानी के डिग्गी पैलेस में वर्ल्ड एसोसिएशन ऑफ फ्लोरल आर्टिस्ट की ओर से 13 वर्ल्ड फ्लावर शो 'ग्रैंड फ्लोरल ऑफ अफ़ेयर 2020' का आगाज हुआ है. फ्लावर शो का उद्घाटन पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने किया है. इस दौरान पर्यटन सचिव श्रेया गुहा, मुख्य सचिव डीबी गुप्ता, आईएएस वीनू गुप्ता सहित शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहे.

वर्ल्ड फ्लावर शो का आगाज

1 मार्च तक चलने वाले इस फ्लावर शो में 27 देशों के लगभग साढे 400 से अधिक डेलिगेट्स हिस्सा ले रहे हैं. शो के दौरान राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय 300 से अधिक प्रतियोगी अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे. साथ ही इस शो में करीब 350 फ्लोरल इंस्टॉलेशन लगाए गए है, जिन्हें देखने के लिए 25 हजार से ज्यादा विज़िटर्स आएंगे.

पढ़ेंःराजेंद्र राठौड़ ने सभापति की कार्यशैली पर उठाया सवाल, कहा- 'तो आज....सदन में गिर जाती सरकार'

बता दें कि विश्व के जाने-माने 40 जज प्रतिभागियों की प्रतिभा को परखेंगे. शो के दौरान डब्लूएएफए इंडिया बाजार, वेंडर्स मार्केट सहित काफी अन्य आकर्षण भी है. इसके अलावा शो के रजिस्टर्ड डेलिगेट्स के लिए कई प्रकार की वर्कशॉप, कॉन्पिटिशन और डेमोंस्ट्रेशन भी आयोजित किए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details