राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

गुलाबी नगरी में विश्व स्तरीय संगीत फेस्टिवल का आयोजन, 5 देशों के 55 संगीतकार देंगे प्रस्तुतियां - जयपुर में संगीत फेस्टिवल

सहर इंडिया, यूनेस्को और राजस्थान टूरिज्म की ओर से 28 फरवरी से जयपुर में पहली बार विश्व स्तरीय संगीत महोत्सव की शुरुआत में होने जा रही है. तीन दिवसीय इस फेस्टिवल में अमेरिका, कनाडा, क्यूबा, जर्मनी और भारत के संगीतकारों की प्रस्तुतियां देखने को मिलेंगी.

jazz music festival, जयपुर में संगीत फेस्टिवल
गुलाबी नगरी में विश्व स्तरीय संगीत फेस्टिवल का आयोजन

By

Published : Feb 24, 2020, 8:31 PM IST

जयपुर. गुलाबी नगरी में देशी विदेशी संगीतकारों के सुरों की महफिल सजेगी. जयपुर में पहली बार विश्व स्तरीय संगीत मोहत्सव की शुरुवात 28 फरवरी से होने जा रही है. तीन दिवसीय इस फेस्टिवल को सहर इंडिया, यूनेस्को और राजस्थान टूरिज्म द्वारा आयोजित किया जा रहा है. इसमें अमेरिका, कनाडा, क्यूबा, जर्मनी और भारत के संगीतकारों की प्रस्तुतियां जयपुर के सेंट्रल पार्क में निशुल्क देखने को मिलेगी.

गुलाबी नगरी में विश्व स्तरीय संगीत फेस्टिवल का आयोजन

उत्सव में 55 से अधिक संगीतकार मौजूद रहेंगे, जिनमें से मुख्य यूएसए के संगेजर, कनाडा के किर्क मैकडोनाल्ड, ब्राजील से जोआओ बिटनकोर्ट, बियांका गिजमोटी ट्रियो, भारत से निकिता गांधी और ध्रुव विश्वनाथ अपने गीतों की प्रस्तुति देंगे. पर्यटन विभाग के अतिरिक्त निदेशक संजय पांडे ने बताया कि जयपुर जैज एंड ब्लू फेस्टिवल के साथ राज्य में संगीत की एक नई शैली ला रहा है. यह फेस्टिवल देशी विदेशी पर्यटकों के लिए आकर्षण साबित होगा. जयपुर के स्थानीय नागरिकों को संगीत की एक नई शैली देखने को मिलेगी.

पढ़ें-जयपुर: LDC भर्ती में 12 हजार 900 पदों पर दी जाएगी नियुक्ति, सीएम ने दिया आश्वासन

सहर इंडिया के संस्थापक संजीव भार्गव ने बताया कि जैज़ अमेरिका के पीड़ित लोगों की गुलामी की अभिव्यक्ति करता है और शोषण करने वालों के खिलाफ बदलाव की आवाज बुलंद करता है. वर्तमान में यह शैली हमारे देश के युवाओं के लिए बहुत प्रासंगिक है. संगीत एवं संस्कृति पर कुलीन वर्ग या समाज के किसी एक वर्ग का विशेषाधिकार नहीं है. उन्होंने कहा कि इसलिए इस महोत्सव को सभी के लिए खुला और निशुल्क रखा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details