जयपुर. 15 फरवरी को विश्वभर में इंटरनेशनल चाइल्डहुड कैंसर डे के रूप में मनाया जाता है. चिकित्सकों की मानें तो हर साल देश में बच्चों में कैंसर के मामले बढ़ रहे हैं. हालांकि चिकित्सकों का मानना है कि यदि समय पर इसका इलाज किया जाए तो मरीज की जान बचाई जा सकती है.
कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ ताराचंद गुप्ता का कहना है कि बच्चों में कैंसर तेजी से बढ़ रहा है. देश में हर साल 4 लाख से ज्यादा बच्चे इस बीमारी का शिकार (Childhood cancer patients in India) हो रहे हैं. जागरूकता की कमी के चलते उपचार समय पर शुरू नहीं हो पाता. इसकी वजह से सर्वाइवल रेट 30 फीसदी तक ही है. समय पर इलाज उपलब्ध हो जाए तो बच्चों को कैंसर से बचाया जा सकता है. डॉ गुप्ता ने बताया कि बच्चों में कई तरह के कैंसर होते हैं. इनके शुरुआती लक्षणों में बार-बार बुखार आना, एनीमिया का उपचार लेने के बाद भी ठीक ना होना, शरीर पर गांठ का उभरना शामिल है. उपचार के बाद भी लम्बे समय तक ठीक ना हों, तो कैंसर विशेषज्ञ से जांच करवानी चाहिए.