जयपुर. 14 जून वर्ल्ड ब्लड डोनर डे (World Blood Donor Day) के रूप में मनाया जाता है. कहा जाता है कि रक्तदान से किसी भी जरूरतमंद व्यक्ति की जिंदगी बचाई जा सकती है और रक्तदान को महादान भी बताया गया है. इसी मुहिम को सार्थक करते हुए जयपुर के पंकज दायमा, पंकज अग्रवाल और अर्जुन काफी लोगों को रक्तदान की मुहिम से जोड़ चुके हैं. यहां तक की जयपुर के पंकज दायमा अपनी हर खुशी अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रक्तदान के रूप में मनाते हैं और अब तक 24 कपल्स को रक्तदान की मुहिम से जोड़ चुके हैं.
जयपुर का एक परिवार ऐसा भी है जो अपने हर खुशी को रक्तदान करके मनाता है. जयपुर के पंकज दायमा और उनका परिवार अपनी हर खुशी के मौके पर परिवार सहित रक्तदान करते हैं. पंकज दायमा का कहना है कि वे अपने जन्मदिन या अपने परिवार के किसी भी सदस्य के जन्मदिन के अवसर पर अपने पूरे परिवार के साथ रक्तदान करते हैं. इसमें पंकज खुद उनकी पत्नी और बहन शामिल है. हालांकि उनके दो छोटे बच्चे भी हैं और हर रक्तदान के वक्त उनके बच्चे भी उनके साथ मौजूद होते हैं ताकि आने वाले समय में उनके बच्चे भी सीख सके कि रक्तदान कितना जरूरी है.
पढ़ें- कर्नाटक : मधुरा अशोक का 117 बार रक्तदान के साथ गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज
जन्मदिन के अलावा अन्य किसी भी खुशी के मौके पर पूरा परिवार रक्तदान जैसे पुनीत कार्य में शामिल होता है और अन्य लोगों को भी रक्तदान करने के लिए प्रेरित करते हैं. अब तक 26 अलग-अलग मौकों पर पंकज और उनका पूरा परिवार रक्तदान कर चुका है और अब तक 24 अलग-अलग कपल्स को भी अपनी इस मुहिम से जुड़ा है और वे भी रक्तदान की मुहिम से जुड़ गए हैं. चिकित्सकों का कहना है कि रक्तदान करने से शरीर में किसी तरह का कोई नुकसान नहीं होता बल्कि रक्तदान के अपने कुछ फायदे हैं और स्वास्थ्य ठीक बना रहता है.