जयपुर. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2020 की जानकारी देने और इस योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा. यह कार्यक्रम जयपुर जिले में कार्यरत बीमा कंपनी की ओर से जिला राजस्व आर्थिक और सांख्यिकी कृषि विभाग के जिले में कार्यरत सभी फील्ड स्तर के कार्मिक, अधिकारियों और बैंकर्स के लिए आयोजित किया जाएगा.
जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने बताया कि फसल बीमा प्राप्त करने के लिए किसानों को समस्याएं आती हैं. किसान तकनीकी रूप से सक्षम नहीं है, इसलिए वे दफ्तरों के चक्कर काटने को मजबूर होते हैं. कर्मचारियों को भी इसके बारे में कम जानकारी होती है, इसीलिए कर्मचारियों को जानकारी देने के लिए इन कार्यशालाओं का आयोजन किया जा रहा है.
पढ़ेंः जयपुर में 53 थाना इलाकों के 318 स्थानों पर लागू है आंशिक कर्फ्यू
नेहरा ने बताया कि, गुरुवार 30 जुलाई को चाकसू, कोटखावदा तहसील के लिए फसल बीमा कार्यशाला चाकसू के पंचायत समिति हॉल में सुबह 11 बजे से होगी. जमवारामगढ़ तहसील में यह कार्यशाला 5 अगस्त को सुबह 11 बजे उपखंड अधिकारी कार्यालय में होगी.