जयपुर. भाजपा अपने सदस्यता अभियान के तहत इस बार जयपुर जिले में करीब 6 लाख नए सदस्य बनाने जा रही है. इसमें दो लाख जयपुर शहर, दो लाख जयपुर देहात उत्तर और दो लाख नए सदस्य जयपुर देहात दक्षिण जिला बनाएगा. प्रदेश भाजपा मुख्यालय में सोमवार को जयपुर देहात दक्षिण की कार्यशाला में यह लक्ष्य तय किया गया.
बीजेपी की कार्यशाला में सदस्यता अभियान के लिए जयपुर देहात दक्षिण इकाई को 2 लाख का टारगेट - सदस्यता अभियान
भाजपा में 6 जुलाई से शुरू होने वाले सदस्यता अभियान की तैयारियां अंतिम चरण में है. इसको लेकर संगठनात्मक रूप से बनाए गए जिला इकाइयों की कार्यशाला चल रही है. जयपुर भाजपा मुख्यालय में जयपुर देहात दक्षिण इकाई की कार्यशाला में हर मंडल अध्यक्ष को लक्ष्य दिया गया.
जिला अध्यक्ष रामानंद गुर्जर की अध्यक्षता में हुई बैठक में क्षेत्र के मौजूदा विधायक और विधायक प्रत्याशी भी शामिल हुए. इस दौरान हर मंडल और बूथ अध्यक्ष को सदस्यता अभियान के लिए टारगेट सौंपा गया. पार्टी ने तय किया है कि हर बूथ पर कम से कम 150 नए सदस्य अभियान के दौरान बनाए जाएं. जयपुर देहात दक्षिण में इस बार दो लाख नए सदस्य बनाने का लक्ष्य हाथ में लिया गया है.
गौरतलब है कि पूरे देश में भाजपा का सदस्यता अभियान 6 जुलाई से शुरू होकर 31 अगस्त तक चलेगा और राजस्थान में इस बार 11 लाख नए सदस्य बनाने का लक्ष्य दिया गया है. जिसमें सर्वाधिक नए सदस्य जयपुर जिले में ही बनाए जाएंगे.