जयपुर. प्रदेश की सीमाओं पर सरकार की सख्ती और आवाजाही बंद होने के बाद प्रवासी मजदूरों ने फिर से पलायन करना शुरू कर दिया है. राजधानी जयपुर से होते हुए सैकड़ों मजदूर रोज पलायन कर रहे हैं. तेज धूप में यह मजदूर पैदल ही अपने घर के लिए निकल पड़े हैं.
राजस्थान में वर्तमान तापमान अब इन मजदूरों के पलायन में बाधा बन रहा है. वर्तमान में प्रदेश का तापमान 41 से 45 डिग्री के बीच चल रहा है. राजधानी जयपुर की बात की जाए तो यहां तापमान 41 डिग्री से उपर पहुंच चुका है. ऐसे में दोपहर की कड़ी धूप में मजदूर जयपुर से होते हुए विभिन्न राज्यों के लिए पलायन कर रहे हैं.
इस दौरान मजदूरों के लिए ना तो छाया का बंदोबस्त है और ना ही पानी का. प्रशासन भी अपने यहां पहले ही शेल्टर होम को बंद कर चुका है. शेल्टर होम में रहने वाले मजदूरों को पहले ही घर भेजा जा चुका है जो मजदूर रह रहे थे उनसे भी शेल्टर होम खाली करवा लिया गया है. अब पलायन करने वाले मजदूरों के लिए जयपुर में कोई व्यवस्था नहीं है.