जयपुर.राजधानी के ब्रह्मपुरी खुर्रे पर निर्माणाधीन मकान की दीवार ढहने से बड़ा हादसा हुआ सामने आया. मिट्टी के नीचे दबने से एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई. करीब 8 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मजदूर के शव को बाहर निकाला जा सका. मलबे में दबे मजदूर को सिविल डिफेंस टीम ने बाहर निकाला. देर रात मजदूर के शव को निकालकर 108 एंबुलेंस की सहायता से एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया.
मुख्य सचेतक और स्थानीय हवामहल विधायक डॉ. महेश जोशी और जमवारामगढ़ विधायक गोपाल मीणा भी मौके पर मौजूद रहे. बता दें कि राजधानी जयपुर के ब्रह्मपुरी खुर्रे इलाके में गुरुवार शाम को निर्माणाधीन बिल्डिंग गिरने का एक मामला सामने आया था. भवन निर्माण के लिए बेसमेंट खोदकर दीवार बनाई जा रही थी. इस दौरान तीन मजदूर नीचे काम कर रहे थे. अचानक मिट्टी ढहने लगी तो दो मजदूर बाहर निकल गए और एक मजदूर नीचे ही फंस गया, जिसकी मिट्टी में दबने से मौत हो गई.