जयपुर. पुलिस मुख्यालय में बुधवार से एक बार फिर से वही चहल-पहल देखने को मिलेगी जो, लॉकडाउन से पहले दिखा करती थी. दरअसल डीजी, लॉ एंड ऑर्डर एमएल लाठर ने मंगलवार को एक आदेश जारी करते हुए पुलिस मुख्यालय की तमाम शाखाओं और विभागों के विभागाध्यक्षों को बुधवार से एक बार फिर से नियमित रूप से काम करने के निर्देश दिए हैं. लॉकडाउन के चलते अब तक पुलिस मुख्यालय में विभिन्न शाखाओं में एक तिहाई स्टाफ के साथ काम किया जा रहा था. वहीं अब बुधवार से एक बार फिर से पूरे स्टाफ के साथ विभिन्न शाखाओं में काम किया जाएगा.
पुलिस मुख्यालय में बुधवार से तमाम शाखाओं और विभागों का संचालन पहले की तरह किया जाएगा. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य सुरक्षा मापकों का पूरा ध्यान रखा जाएगा. सभी लोगों को मास्क लगाना अनिवार्य होगा. साथ ही कार्यालयों में सैनिटाइजेशन और साफ सफाई की पूरी व्यवस्था रखी जाएगी. वहीं सभी स्टॉफ की अनिवार्य रूप से स्क्रीनिंग की जाएगी. हालांकि फिलहाल कर्फ्यूग्रस्त इलाकों में रहने वाले कर्मचारियों और 55 साल के अधिक के कर्मचारियों को नहीं बुलाया जाएगा.