राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

एक माह बाद लौटी सचिवालय की रौनक, विभागों को सेनेटाइज कर शुरू हुआ काम - राजस्थान सचिवालय में कामकाज शुरू

प्रदेश में विश्व व्यापी महामारी का रूप ले चुके कोरोना संकट के चलते पिछले माह 20 मार्च से बंद पड़े शासन सचिवालय में सोमवार से रौनक लौट आई है. मॉडिफाइड लॉकडाउन के दौरान सचिवालय में स्थित सभी विभागों में कामकाज शुरू हो गया है. वहीं इसके लिए विभाग में सोशल डिस्टेंसिंग पालन करना होगा. साथ ही काम शुरू होने से पहले सभी विभाग को सेनेटाइज किया गया है. बताया जा रहा है कि फिलहाल सचिवालय में पेंडेंसी काम ही होगा.

Rajasthan secretariat news, Work started, Modified lockdown
सचिवालय के विभागों को सेनेटाइज कर शुरू हुआ काम

By

Published : Apr 20, 2020, 4:06 PM IST

Updated : Apr 20, 2020, 6:24 PM IST

जयपुर.प्रदेश में विश्व व्यापी महामारी का रूप ले चूका कोरोना संकट के चलते पिछले माह 20 मार्च से बंद पड़े शासन सचिवालय में सोमवार से रौनक लौट आई है. मॉडिफाइड लॉकडाउन के दौरान सचिवालय में स्थित सभी विभागों में कामकाज शुरू हो गया है. सुबह 10 बजे से ही कार्मिकों का आना शुरू गया था, जिसके चलते यहां थोड़ी बहुत चहल-पहल भी नजर आई.

सचिवालय के विभागों को सेनेटाइज कर शुरू हुआ काम

दरअसल, सचिवालय में पहले 33 फीसदी स्टॉफ को ऑफिस आने के निर्देश दिए गए थे. लेकिन रविवार देर शाम सीएम गहलोत ने इस आदेश में संशोधन करते हुए सचिवालय में विभागों के अध्यक्ष, सचिव, उपसचिव और उनके स्टॉफ के कार्मिकों को ही सचिवालय में आने की इजाजत दी गई है. वहीं कई अधिकारी-कर्मचारी तय समय पर ही दफ्तर पहुंचे. प्रवेश द्वार पर तैनात सुरक्षा गार्डों की ओर से सेनेटाइज करने के बाद ही कार्मिकों को अंदर प्रवेश दिया गया.

जानकारी के अनुसर सचिवालय के खुलने के से एक दिन पहले ही सभी जगह कार्मिक विभाग की तरफ से बिल्डिंग को सेनेटाइज किया गया. साथ ही सचिवालय में विभिन्न विभागों के दफ्तरों में सोशल डिस्टेंसिंग पालन भी कराई जा रही है. तीन से ज्यादा स्टॉफ कार्मिकों को एक कक्ष में नहीं बैठाया जा रहा है. कम्प्यूटर कक्ष में ऑपरेटर एक अन्य कार्मिक को भी बैठाया गया है.

यह भी पढ़ें-मॉडिफाइड लॉकडाउन का पहला दिन, सड़कों पर जबरदस्त आवाजाही शुरू

साथ ही कार्मिकों को ड्यूटी टाइम के दौरान मास्क लगाने की भी हिदायत दी गई है. हालांकि विभागों में जनता से जुड़े कामकाज नहीं होंगे. पेंडेंसी काम करने का प्रयास किया जाएगा. दरअसल, सचिवालय में कामकाज शुरू होने के पीछे एक वजह ये भी है कि पिछले एक माह से सरकारी योजनाओं को लेकर कोई कामकाज नहीं हुआ था, जिसके चलते पेंडेंसी के मामले बढ़ते जा रहे थे.

Last Updated : Apr 20, 2020, 6:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details