जयपुर. राजधानी को वर्ल्ड क्लास हेरिटेज सिटी बनाने के साथ-साथ शहर में अवैध निर्माण, अतिक्रमण, सफाई व्यवस्था पर लिए स्वप्रेरित प्रसंज्ञान मामले में कोर्ट ने एक निर्देश जारी किया गया था. इसके तहत जेडीए, नगर निगम, ट्रैफिक पुलिस और अधिवक्ताओं ने बीते दिनों एमडी रोड और म्यूजियम रोड का मौका मुआयना किया था. इस दौरान यहां ट्रैफिक जाम, पार्किंग, अवैध अतिक्रमण और सफाई व्यवस्था के बिगड़े हालात देखने को मिले, जिसे लेकर अब नगर निगम प्रशासन ने विशेष अभियान प्लान किया है.
इस संबंध में एडिशनल कमिश्नर अरुण गर्ग ने बताया कि एमडी रोड और म्यूजियम रोड के लिए कार्य योजना तैयार की गई है, जिसमें मुख्य रूप से सफाई करने वालों के नामजद आदेश निकाले गए हैं. साथ ही मीट की दुकानों को अवशेष फेंकने पर पाबंद किया गया हैं.