राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सिविल लाइन ROB के लिए इसी महीने जारी होगा कार्य आदेश, JDA स्वामित्व की 50 बीघा जमीन को कराया अतिक्रमण मुक्त - जयपुर विकास प्राधिकरण

सिविल लाइन फाटक पर जाम से निजात दिलाने के लिए आरओबी का निर्माण होना है. राज्य सरकार की बजट घोषणा के अनुसार सिविल लाइन फाटक के पास लगने वाले जाम को खत्म करने के लिए जमनालाल बजाज मार्ग से जैकब रोड तक 630 मीटर फोर लेन आरओबी का निर्माण किया जाएगा. इसमें तकरीबन 75 करोड रुपए खर्च होगा और ये राशि रेलवे के साथ शेयर की जाएगी.

जयपुर की ताजा हिंदी खबरें, Jaipur Development Authority
सिविल लाइन फाटक के लिए इसी महीने जारी होगा कार्य आदेश

By

Published : Feb 17, 2021, 10:28 PM IST

Updated : Feb 18, 2021, 9:20 AM IST

जयपुर. सिविल लाइन फाटक पर जाम से निजात दिलाने के लिए आरओबी का निर्माण होना है. करीब 75 करोड़ की लागत से बनने वाले इस आरओबी के निर्माण कार्य के लिए 12 कंपनियों ने टेंडर प्रक्रिया में भाग लिया है. इसी महीने तकनीकी जांच कर फाइनेंसियल बिड प्रक्रिया के बाद कार्य आदेश जारी कर दिया जाएगा.

सिविल लाइन फाटक के लिए इसी महीने जारी होगा कार्य आदेश

राज्य सरकार की बजट घोषणा के अनुसार सिविल लाइन फाटक के पास लगने वाले जाम को खत्म करने के लिए जमनालाल बजाज मार्ग से जैकब रोड तक 630 मीटर फोर लेन आरओबी का निर्माण किया जाएगा. इसमें तकरीबन 75 करोड रुपए खर्च होगा और ये राशि रेलवे के साथ शेयर की जाएगी. जमनालाल बजाज मार्ग से तकरीबन 100 मीटर आगे से आरओबी का निर्माण कार्य शुरू होगा. जो अजमेर रोड चौराहे से 130 मीटर पहले खत्म होगा. इस आरओबी के निर्माण के बाद सिविल लाइन रेलवे फाटक बंद हो जाएगा. इस आरओबी के निर्माण की प्लानिंग पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में भी की गई थी, लेकिन इस बार इसे प्राथमिकता दी गई है. आरओबी के निर्माण की डेडलाइन दिसंबर 2022 निर्धारित की गई है. आरओबी के निर्माण के लिए 12 कंपनियों ने टेंडर प्रक्रिया में भाग लिया है. इसी महीने तकनीकी जांच कर फाइनेंसियल बिड प्रक्रिया के बाद कार्य आदेश जारी कर दिया जाएगा.

पढ़ें-फास्टैग के पहले दिन का ब्योरा : 89 टोल नाकों से निकले 686419 वाहन...88.02 फीसदी फास्टैग से गुजरे

अतिक्रमण पर जेडीए की कार्रवाई...

जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते की ओर से बुधवार को कार्रवाई करते हुए सीकर रोड पर टाटियावास टोल टैक्स के पास जेडीए की आनंद लोक आवासीय योजना की मुख्य रोड पर ग्राम महेशपुरा में जेडीए स्वामित्व की करीब 50 बीघा सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया. यहां झुग्गी झोपड़ी, टीन शेड, छप्पर, पशुओं के बाड़े और अन्य अवैध निर्माण किए गए थे. साथ ही खेती भी की जा रही थी. जिसे जोन 12 की राजस्व और तकनीकी शाखा की निशानदेही पर हटाया गया. इस जमीन की अनुमानित कीमत 75 करोड़ आंकी गई है. यहां जेडीए की एग्रो वेयर हाउस आवासीय योजना प्रस्तावित है.

Last Updated : Feb 18, 2021, 9:20 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details