जयपुर. सिविल लाइन फाटक पर जाम से निजात दिलाने के लिए आरओबी का निर्माण होना है. करीब 75 करोड़ की लागत से बनने वाले इस आरओबी के निर्माण कार्य के लिए 12 कंपनियों ने टेंडर प्रक्रिया में भाग लिया है. इसी महीने तकनीकी जांच कर फाइनेंसियल बिड प्रक्रिया के बाद कार्य आदेश जारी कर दिया जाएगा.
राज्य सरकार की बजट घोषणा के अनुसार सिविल लाइन फाटक के पास लगने वाले जाम को खत्म करने के लिए जमनालाल बजाज मार्ग से जैकब रोड तक 630 मीटर फोर लेन आरओबी का निर्माण किया जाएगा. इसमें तकरीबन 75 करोड रुपए खर्च होगा और ये राशि रेलवे के साथ शेयर की जाएगी. जमनालाल बजाज मार्ग से तकरीबन 100 मीटर आगे से आरओबी का निर्माण कार्य शुरू होगा. जो अजमेर रोड चौराहे से 130 मीटर पहले खत्म होगा. इस आरओबी के निर्माण के बाद सिविल लाइन रेलवे फाटक बंद हो जाएगा. इस आरओबी के निर्माण की प्लानिंग पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में भी की गई थी, लेकिन इस बार इसे प्राथमिकता दी गई है. आरओबी के निर्माण की डेडलाइन दिसंबर 2022 निर्धारित की गई है. आरओबी के निर्माण के लिए 12 कंपनियों ने टेंडर प्रक्रिया में भाग लिया है. इसी महीने तकनीकी जांच कर फाइनेंसियल बिड प्रक्रिया के बाद कार्य आदेश जारी कर दिया जाएगा.