राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

झोटवाड़ा एलिवेटेड के प्रभावितों को राहत, निवारू रोड पर नवसृजित पुनर्वास योजना में मूलभूत सुविधाएं विकसित करने के लिए दो करोड़ के कार्य आदेश

वित्तीय वर्ष 2021-22 में ही झोटवाड़ा एलिवेटेड का काम पूरा करने का लक्ष्य लेकर चल रहे जेडीए ने अब निवारू रोड पर नवसृजित पुनर्वास योजना में मूलभूत सुविधाएं विकसित करने के लिए दो करोड़ रुपए के कार्य आदेश जारी किए हैं. प्रभावित दुकानदारों को पुनर्वास करने के साथ ही कालवाड़ रोड पर भी निर्माण कार्य तेज कर दिया जाएगा.

झोटवाड़ा एलिवेटेड, Newly created rehabilitation scheme
पुनर्वास योजना में मूलभूत सुविधाएं विकसित करने के लिए दो करोड़ के कार्य आदेश

By

Published : Apr 9, 2021, 10:00 PM IST

जयपुर.जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से झोटवाड़ा एलिवेटेड से प्रभावित दुकानदारों/स्ट्रक्चर धारकों/भूखंड धारकों को निवारू रोड पर नवसृजित पुनर्वास योजना में भूखंड/दुकान लॉटरी के माध्यम से आवंटित किए जाएंगे. जेडीए की ओर से पुनर्वास योजना में सड़क निर्माण और अन्य विकास कार्य के लिए 2 करोड़ रुपए के कार्य आदेश जारी किए गए हैं. सड़क निर्माण से यातायात आवागमन सुगम होगा और पुनर्वासित परिवारों को सभी मूलभूत सुविधाएं सुलभ होंगी.

पुनर्वास योजना में मूलभूत सुविधाएं विकसित करने के लिए दो करोड़ के कार्य आदेश

इस संबंध में जेडीसी ने बताया कि एलिवेटेड से प्रभावित जिन दुकानदारों की ओर से पहले दुकान खाली करने की सहमति दी जा चुकी है, उन्हें अप्रैल महीने में लॉटरी के माध्यम से निवारू रोड पर नवसृजित योजना में दुकान/भूखंड आवंटित किए जाएंगे. जिन दुकानदारों की ओर से पहले सहमति नहीं दी गई उनके द्वारा भी जल्द सहमति दे दी जाती है, तो उनको भी लॉटरी में शामिल कर लिया जाएगा.

पढ़ें-पुजारी मौत मामला: प्रदेश में सरकार नहीं, होती तो पुजारी के शव को जयपुर नहीं लाना पड़ता: वसुंधरा राजे

उन्होंने कहा कि झोटवाड़ा एलिवेटेड रोड में कालवाड रोड की तरफ लगभग 600 दुकानें प्रभावित हो रही थी. उनके लिए लैंड प्लानिंग और उनका पुनर्वास बड़ा चैलेंज था. उसकी नीति बना ली गई है. जमीन पर विकास कार्य स्वीकृत कर दिए गए हैं. करीब 500 दुकानदारों की एप्लीकेशन भी प्राप्त हो गई हैं. अब उनकी स्क्रुटनी चल रही है. जिसका प्रोसेस अगले 5 से 7 दिन में पूरा कर लॉटरी निकाल दुकानों का पुनर्वास किया जाएगा. वो साइट मिलते ही वहां भी काम शुरू हो जाएगा. प्रयास यही है कि इसी वित्तीय वर्ष में झोटवाड़ा एलिवेटेड का काम भी पूरा कर लिया जाएगा.

जेडीए का दावा है कि झोटवाड़ा आरओबी के निर्माण कार्य में आ रही बाधाओं को दूर करते हुए प्रोजेक्ट समय सीमा में पूरा किया जाएगा. प्रोजेक्ट का लगभग 50% से ज्यादा काम पूरा कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details