राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान में ऑक्सीजन के 16 प्लांट लगाने की घोषणा के साथ काम शुरू, नोडल एजेंसी के तौर पर एनएचएआई अधिकृत - NHAI Nodal Agency Authorized

देश में 581 अतिरिक्त ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने की तैयारी की जा रही है. इस दिशा में राजस्थान में 16 ऑक्सीजन प्लांट लगाने की घोषणा के साथ ही यहां पर इस दिशा में काम शुरू हो चुका है. इसके लिए एनएचएआई को नोडल एजेंसी के तौर पर अधिकृत किया गया है.

16 ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाएंगे, एनएचएआई नोडल एजेंसी अधिकृत, जयपुर समाचार,  Oxygen Plant in Rajasthan , 16 oxygen plants to be set up,  NHAI Nodal Agency Authorized
राजस्थान में ऑक्सीजन प्लांट लगाने का काम शुरू

By

Published : May 5, 2021, 6:27 PM IST

जयपुर. कोरोना संकट से जूझ रहे प्रदेश के लिए अब एक राहत भरी खबर है. केंद्र सरकार देश में ऑक्सीजन की कमी से निपटने के लिए युद्ध स्तर पर तैयारी कर रहा है. इसके तहत 581 अतिरिक्त ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया जा रहा है. इनमें से 16 प्लांट राजस्थान में लगाने की घोषणा के साथ यहां काम भी शुरू हो गया है.

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने देश में ऑक्सीजन की कमी से निपटने के लिए केंद्र की इस घोषणा को युद्ध स्तर पर मूर्त रूप देने के लिए एनएचएआई को नोडल एजेंसी के तौर पर अधिकृत किया है. राजस्थान में ऑक्सीजन के 6 प्लांट जयपुर, दो प्लांट कोटा तथा 1- 1 प्लांट सीकर, लाडनूं, पाली, सोजत, अजमेर, नसीराबाद, नाथद्वारा और बालोतरा में लगाने का काम शुरू हो चुका है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कल शाम को ही अपने अधिकृत ट्विटर हैंडल पर ट्वीट के जरिए यह जानकारी साझा की थी.

पढ़ें:Oxygen Crisis : गहलोत सरकार चीन और खाड़ी देशों से मंगवाएगी 20 हजार ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, ऑर्डर जारी

दरअसल केंद्र सरकार विभिन्न राज्यों में स्थापित होने वाले इन ऑक्सीजन प्लांट के लिए सिविल और इलेक्ट्रिकल से संबंधित काम एनएचएआई के जरिए करवा रही है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि एनएचएआई को इस काम के लिए नोडल एजेंसी के तौर पर दायित्व सौंपा गया है. उनका कहना है कि जिन स्थानों में इन प्लांट्स को स्थापित किया जाना है, उन्हें चिह्नित कर लिया गया है और एनएचएआई ने काम भी शुरू कर दिया है.

पीड़ितों को समय पर ऑक्सीजन की आपूर्ति हो इसके लिए एनएचएआई के इंजीनियर रिकॉर्ड समय में आधारभूत सुविधा उपलब्ध कराकर डॉक्टर्स की मदद भी करेंगे. एनएचएआई के क्षेत्रीय अधिकारी एवं मुख्य महाप्रबंधक एनके जैन ने बताया कि मंत्रालय के आदेश मिलते ही युद्ध स्तर पर कार्य शुरू किया जा चुका है. रिकॉर्ड समय में ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना कर उनमें उत्पादन शुरू हो जाएगा. इससे जो मरीज ऑक्सीजन के लिए परेशान हो रहे हैं उनको राहत मिल सकेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details