राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर हेरिटेज, जयपुर ग्रेटर के वार्डों की वर्गवार आरक्षण लॉटरी, 11 मार्च को होगी प्रक्रिया - jaipur news

राज्य की नवगठित 6 नगर निगमों के आम चुनाव 2020 में वार्डों के वर्ग का आरक्षण और महिला आरक्षण की लॉटरी प्रक्रिया 11 मार्च को होगी. स्वायत्त शासन विभाग ने जयपुर, जोधपुर, कोटा के जिला निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखकर यह निर्देश दिए हैं. वहीं जयपुर ग्रेटर और जयपुर हेरिटेज नगर निगम की लॉटरी अलग-अलग निकाली जाएगी.

jaipur news, rajasthan news , जयपुर जिला निर्वाचन, जयपुर में आरक्षण लॉटरी, जयपुर में वार्ड आरक्षण
वर्गवार आरक्षण लॉटरी

By

Published : Mar 7, 2020, 7:31 PM IST

जयपुर. स्वायत्त शासन विभाग ने जयपुर, जोधपुर और कोटा जिले के जिला निर्वाचन अधिकारियों को पत्र लिखकर जिलों में नवगठित नगर निगम के वार्डों की आरक्षण लॉटरी निकालने के लिए कहा है. लॉटरी 11 मार्च को निकाल कर उसी दिन वार्डों की आरक्षण स्थिति राज्य निर्वाचन आयोग और संबंधित नगर निगम को भेजी जाएगी.

लॉटरी प्रक्रिया 11 मार्च को होगी

जयपुर जिला कलेक्टर की ओर से निकाले गए आदेश के अनुसार 11 मार्च को पहले जयपुर हेरिटेज के 100 वार्ड की लॉटरी सुबह 10 बजे, इसके बाद 11 बजे ग्रेटर नगर निगम के 150 वार्ड की लॉटरी निकाली जाएगी. साथ ही जयपुर की 2011 की जनसंख्या के आधार पर 17 लाख ग्रेटर जयपुर की आबादी है. जबकि 14 लाख 30 हजार हेरीटेज जयपुर की आबादी है. वहीं इसी के आधार पर वार्ड बनाए गए हैं.

जयपुर ग्रेटर की बात की जाए तो -

आरक्षित कुल सीट महिला
एससी 20 7
एसटी 7 2
ओबीसी 32 11
नॉट रिज़र्व 91 30

पढ़ेंःविधानसभा में पास हुआ अधिवक्ता निधि संशोधन विधयेक 2020 , वकीलों ने किया स्वागत

जयपुर हेरिटेज की बात की जाए तो -

आरक्षित कुल सीट महिला
एससी 11 4
एसटी 3 1
ओबीसी 21 7
नॉट रिज़र्व 65 21

इससे पहले राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रशासन विभाग को एक पत्र लिखकर वार्डों के आरक्षण 29 फरवरी तक निर्धारित करके आयोग को सूचित करने के लिए कहा था. जिस से 18 अप्रैल तक नए निकायों में चुनाव संपन्न करवाकर, हाईकोर्ट के आदेशों की पालना की जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details