जयपुर. महिला समानता दिवस राजस्थान की सशक्त महिला के गौरव का दिन होगा. 24 से 26 अगस्त तक महिला सशक्तिकरण की दिशा में राष्ट्रीय स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. मुख्य सचिव उषा शर्मा ने कहा कि आगामी 26 अगस्त को मनाया जाने वाला महिला समानता दिवस राजस्थान की सशक्त महिला के गौरव का दिन हो और प्रदेश की हर महिला को समर्पित हो. उन्होंने निर्देश दिए कि यह दिवस महिला सशक्तिकरण की थीम पर आधारित होना (Womens equality Day theme) चाहिए.
प्रदेश की हर महिला उनसे प्रेरित हो:मुख्य सचिव उषा शर्मा ने गुरुवार को शासन सचिवालय में राजस्थान ग्रामीण आजीविका परिषद (राजीविका) की ओर से आगामी 26 अगस्त को महिला समानता दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले तीन दिवसीय राष्ट्रीय स्तरीय कार्यक्रमों की तैयारियों के लिए आयोजित बैठक ली. मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि महिला समानता दिवस सशक्त महिला का पर्याय बनना चाहिए. उन्होंने कहा कि तीन दिवसीय राष्ट्रीय कॉन्क्लेव में प्रदेश की सफल और सशक्त महिलाओं को भी बुलाया जाए ताकि प्रदेश की हर महिला उनसे प्रेरित हो अपनी मंजिल प्राप्त कर सके.
पढ़ें:जानिए कब और क्यों मनाया जाता है महिला समानता दिवस
बैठक में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की प्रमुख शासन सचिव अपर्णा अरोड़ा ने सभी प्रतिभागी विभागों के उच्चाधिकारियों को संबंधित भूमिका और दायित्वों का उचित प्रकार से निर्वहन करने के निर्देश देते हुए कहा कि यह कॉन्क्लेव राष्ट्रीय स्तर पर राजस्थान की सशक्त महिला की पहचान बनेगा. इस अवसर पर राजीविका की स्टेट मिशन डायरेक्टर मंजू राजपाल ने बताया कि 24 से 26 अगस्त तक आयोजित होने वाले कार्यक्रम थीम आधारित होंगे. इन्हें ऑफलाइन एवं ऑनलाइन हाइब्रिड मोड में आयोजित कर ब्लॉक स्तर तक 2 लाख महिलाओं को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है. 26 अगस्त का मुख्य समारोह प्रदेश की राजधानी जयपुर में आयोजित किया जाएगा.