राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर : आंवला नवमी पर महिलाओं ने की आंवले के वृक्ष की पूजा - Amla Navami

जयपुर में कार्तिक शुक्ल नवमी को अक्षय लाभ प्राप्ति के लिए आंवला नवमी मनाई गई. इस दौरान महिलाओं ने शुभ मुहूर्त में भगवान विष्णु के प्रिय आंवले के वृक्ष के नीचे पूर्व दिशा की ओर उन्मुख होकर षोडशोपचार पूजन किया.

jaipur news, rajasthan news, जयपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज
आंवला नवमी पर महिलाओं ने की आंवले के वृक्ष की पूजा

By

Published : Nov 23, 2020, 7:27 PM IST

जयपुर. राजधानी में सोमवार को कार्तिक शुक्ल नवमी को अक्षय लाभ प्राप्ति के लिए आंवला नवमी मनाई गई. जहां महिलाओं ने शुभ मुहूर्त में भगवान विष्णु के प्रिय आंवले के वृक्ष के नीचे पूर्व दिशा की ओर उन्मुख होकर षोडशोपचार पूजन किया और परिवार की सुख समृद्धि की कामना की.

हिन्दू धर्म में अक्षय नवमी यानी आंवला नवमी का महत्व बहुत ज्यादा है. इस पर्व को बेहद ही श्रद्धा और समर्पण के साथ मनाया जाता है. इसलिए सोमवार को महिलाओं ने आंवले के पेड़ की 108 परिक्रमा लगाकर पूजा की. इसके बाद कच्चा दूध चढ़ा, हल्दी लगा और मौली बांधी. वहीं, आंवले के पड़े के नीचे महिलाओं ने पकवान भी बनाई और पूजा कर उन्हीं पकवानों से अपना व्रत खोला.

पढ़ें:प्रतापगढ़ : पंचायत चुनाव में बड़ी लापरवाही...EVM में गड़बड़ी के बाद भड़के वोटरों ने SDM-ADM से की शिकायत

साथ ही महिलाओं ने आंवले के पेड़ की परिक्रमा लगाकर संतान प्राप्ति और परिवार की सुख समृद्धि का भी आर्शीवाद लिया. हिन्दू मान्यता के अनुसार आज के दिन दान व पूजा से शुब फल मिलता है. पुराणों में आंवला के पेड़ को भगवान विष्णु का प्रिय माना गया है. साथ ही यह भी कहा जाता है कि, अगर आज आंवले को स्पर्श मात्र से हीदोगुना फल प्राप्त होता है.

चाकसू नगर पालिका चुनाव: पार्षद पद के लिए आज से होगा नामांकन, टिकटों की घोषणा बाकी..

पंचायती राज और नगर निगम चुनाव के बाद अब प्रदेश में नगर निकायों का घमासान शुरू हो गया है. जयपुर में चाकसू सहित 10 नगर पालिका में 320 वार्ड पार्षदों के 11 दिसंबर को होने वाले चुनाव को लेकर प्रशासन की सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. चाकसू सहित सभी नगरपालिका में पार्षद पदों के उम्मीदवार सोमवार से नामांकन दाखिल कर सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details