जयपुर.जिला परिषद जयपुर के लिए 51 जिला परिषद सदस्यों की लॉटरी शनिवार को निकाली गई. जिसमें 51 में से 25 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित की गई है. साथ ही जनसंख्या के आधार पर एससी को 9, एसटी की 6 और ओबीसी को 10 सीटें आरक्षित की गई है.
एससी वर्ग के लिए आरक्षित वार्ड
जिला परिषद के 51 वार्डो में से एससी को 9 वार्डों में आरक्षण मिला है. इनमें से 1, 2, 3, 12, 18 नंबर का वार्ड एससी वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है. वार्ड 4, 33, 42, और 47 महिला एससी वर्ग के लिए आरक्षित है.
जयपुर में 51 जिला परिषद सदस्यों की निकाली लॉटरी एसटी वर्ग के लिए आरक्षित वार्ड
जिला परिषद की 51 सीटों में से 6 सीटें एसटी वर्ग के लिए आरक्षित की गई है. यह वार्ड है 7, 24, 25, 30 ,32 और 50 इनमें से 32, 7, 24 नंबर का वार्ड महिला एसटी वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है.
ओबीसी के लिए आरक्षित सीटें
जयपुर जिला परिषद की 51 सीटों में से 10 सीटें ओबीसी वर्ग के लिए आरक्षित की गई है. वार्ड नंबर 6, 8, 16, 20, 21,37, 39, 43, 40 और 48 ओबीसी वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है और इनमें से वार्ड नंबर 6, 8, 16, 39, 48 महिला ओबीसी के लिए आरक्षित किया गया है.
पढ़ेंः जयपुर में दो नगर निगम को लेकर मांगी गई आपत्तियों में से 115 खारिज
सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित सीटें
जिला परिषद के 51 सीटों में से 26 सीटें सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित की गई है इनमें से 13 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित है. यह वार्ड है 5, 10, 17, 19, 22, 23, 27, 28, 31, 44, 45, 46 और 49. वहीं वार्ड नंबर 9,11, 13, 14,15, 26, 29, 34,35,, 36, 38, 41, 51 अनारक्षित है.
यह रहे मौजूद
पंचायती राज संस्थाओं के आरक्षण की लॉटरी के दौरान जिला कलेक्टर जोगाराम जांगिड़, जिला परिषद सीईओ भारती दीक्षित, अतिरिक्त जिला कलेक्टर द्वितीय पुरषोत्तम शर्मा, चौमू विधायक रामलाल शर्मा, बगरू विधायक गंगादेवी और बस्सी विधायक लक्ष्मण मीणा भी मौजूद थे. वहीं 25 महिलाओं की सीटों में से 13 सीटें सामान्य महिलाओं के लिए आरक्षित की गई है. इसके अलावा 4 सीटें एससी महिला, 3 सीटें एसटी महिला, 5 सीटे ओबीसी महिलाओं के लिए आरक्षित की गई है.