जयपुर. सोमवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है और अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से राजस्थान में महिलाओं को बसों में फ्री यात्रा का तोहफा दिया गया है. इस पर यात्रा का तोहफा का लाभ उठाने के लिए हजारों की तादाद मैं महिलाएं सिंधी कैंप बस स्टैंड पर पहुंच रही है.
रात 12 बजे से ही सिंधी कैंप बस स्टैंड पर हजारों की तादाद में महिला पहुंची और फ्री यात्रा का लुफ्त उठाने के लिए महिलाओं को काफी जद्दोजहद भी करनी पड़ी. बता दें कि रात 12 बजे से सिंधी कैंप बस स्टैंड के चीफ मैनेजर भानु प्रताप सिंह की ओर से सिंधी कैंप बस स्टैंड पर मौजूद होकर वहां पर मॉनिटरिंग की जा रही है और लगातार जयपुर से बसों को दूसरे शहरों के लिए रवाना किया जा रहा है.
हालांकि बसों में यात्रा करने से पहले परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास की ओर से महिलाओं से मास्क लगाना और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने की बात भी कही गई थी. लेकिन फ्री यात्रा को देखते हुए सिंधी कैंप बस स्टैंड पर नो मास्क नो एंट्री की जमकर धज्जियां भी उड़ी.
सिंधी कैंप बस स्टैंड के चीफ मैनेजर भानु प्रताप सिंह ने बताया कि सरकार ने हर बार की तरह इस बार भी महिला दिवस पर महिलाओं को मुफ्त यात्रा का तोहफा दिया है. जिसके चलते रात 120 बजे से ही सिंधी कैंप बस स्टैंड पर हजारों की तादाद में महिलाओं की भीड़ आना भी शुरू हो गई है. भानु प्रताप सिंह ने बताया कि यहां पर किसी भी तरह की कोई घटना नहीं हो इसके लिए भी सिंधी कैंप बस स्टैंड का पूरा प्रबंधन रात 12 बजे से ही बस स्टैंड पर मौजूद हैं.