जयपुर.राजधानी में दुष्कर्म की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रहीं हैं. प्रतिदिन औसतन दुष्कर्म के तीन से चार प्रकरण सामने आ रहे हैं. शुक्रवार को भी राजधानी के कोतवाली में दुष्कर्म का एक मामला (women Raped in Jaipur) दर्ज कराया गया है. वारदात के बाद से आरोपी फरार चल रहा है. पुलिस ने बयान दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है. पीड़िता ने बताया कि उसके पति के दोस्त ने ही मदद करने के झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है.
मदद का झांसा देकर पति के दोस्त ने किया दुष्कर्म
कोतवाली थाने में 34 वर्षीय विवाहिता ने कल एक दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है. प्रकरण की जांच कर रहे थाना अधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि पीड़िता का 25 मार्च को अपने पति से झगड़ा हो गया था. इस पर वह अपने बच्चों को लेकर 26 मार्च को मायके जाने के लिए पति के घर से निकल गई. पीड़िता चांदपोल बाजार के कॉर्नर पर खड़ी थी तभी उसके पति का एक दोस्त वहां पर आ गया. उसने महिला से बाजार में बच्चों के साथ खड़े होने का कारण पूछा. इस पर पीड़िता ने पति से लड़ाई होने पर मायके जाने की बात कही तो आरोपी ने उसकी मदद करने का झांसा देकर नींदड़ राव के रास्ते में स्थित एक होटल में ठहरा दिया.