जयपुर.राजधानी में विश्व महिला समानता दिवस मनाया जा रहा है और जयपुर पुलिस की महिला पुलिस कर्मी भी सभी महिलाओं को समानता का संदेश दे रही हैं. अब महिला पुलिसकर्मी भी रात के समय शहर में होने वाली नाकाबंदी में अहम भूमिका निभा रही हैं और बदमाशों पर नकेल कसने का काम कर रही हैं. राजधानी जयपुर में रात 11 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक होने वाली नाकाबंदी में अलग-अलग प्वाइंट पर पुरुष पुलिस कर्मियों के साथ महिला पुलिसकर्मी भी कंधे से कंधा मिलाकर मुस्तैदी के साथ जुटी हुई हैं.
एडिशनल डीसीपी सुनीता मीणा ने बताया कि राजधानी जयपुर के 24 नाकाबंदी प्वाइंट पर महिला पुलिसकर्मी भी हथियारों के साथ तैनात की गई हैं. शुरू में प्रायोगिक तौर पर कुछ नाकाबंदी प्वाइंट पर महिला पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया और उनके द्वारा किए गए कार्य को देखते हुए वर्तमान में 24 नाकाबंदी प्वाइंट पर महिला पुलिसकर्मी तैनात की गई हैं.