राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर में नाकाबंदी प्वाइंट पर महिला पुलिसकर्मी तैनात...ये है मकसद - नाकाबंदी प्वाइंट

विश्व महिला समानता दिवस पर जयपुर पुलिस की महिला पुलिसकर्मी भी समानता का संदेश दे रही हैं. महिला पुलिसकर्मी रात के समय शहर में होने वाली नाकाबंदी में अहम भूमिका निभा रही हैं. इस बीच जयपुर के 24 नाकाबंदी प्वाइंट पर महिला पुलिसकर्मी हथियारों के साथ तैनात की गई हैं.

Jaipur news, women police, blockade point
जयपुर में नाकाबंदी प्वाइंट पर महिला पुलिसकर्मी तैनात

By

Published : Aug 26, 2020, 2:20 PM IST

जयपुर.राजधानी में विश्व महिला समानता दिवस मनाया जा रहा है और जयपुर पुलिस की महिला पुलिस कर्मी भी सभी महिलाओं को समानता का संदेश दे रही हैं. अब महिला पुलिसकर्मी भी रात के समय शहर में होने वाली नाकाबंदी में अहम भूमिका निभा रही हैं और बदमाशों पर नकेल कसने का काम कर रही हैं. राजधानी जयपुर में रात 11 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक होने वाली नाकाबंदी में अलग-अलग प्वाइंट पर पुरुष पुलिस कर्मियों के साथ महिला पुलिसकर्मी भी कंधे से कंधा मिलाकर मुस्तैदी के साथ जुटी हुई हैं.

जयपुर में नाकाबंदी प्वाइंट पर महिला पुलिसकर्मी तैनात

एडिशनल डीसीपी सुनीता मीणा ने बताया कि राजधानी जयपुर के 24 नाकाबंदी प्वाइंट पर महिला पुलिसकर्मी भी हथियारों के साथ तैनात की गई हैं. शुरू में प्रायोगिक तौर पर कुछ नाकाबंदी प्वाइंट पर महिला पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया और उनके द्वारा किए गए कार्य को देखते हुए वर्तमान में 24 नाकाबंदी प्वाइंट पर महिला पुलिसकर्मी तैनात की गई हैं.

यह भी पढ़ें-गणेशोत्सव विशेष: राजस्थान में इस जगह श्रीकृष्ण ने स्थापित किया था भारत का पहला गणेश मंदिर

रात के समय ड्रिंक एंड ड्राइव के केस में कुछ बदमाश खुद को बचाने के लिए अपने साथ कार में महिलाओं को भी बैठा कर रखते हैं. जब उन्हें पुरुष पुलिसकर्मी द्वारा रोका जाता है तो फिर वह उन पर महिलाओं के द्वारा उल्टे इल्जाम लगाने की धमकी देने लगते हैं. जिसे देखते हुए अब नाकाबंदी प्वाइंट पर महिला पुलिस कर्मी तैनात की गई हैं, जो ऐसे बदमाशों से अच्छी तरह से निपट रही हैं. शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले लोगों को गिरफ्तार करने के साथ ही उनके खिलाफ धारा 185 के तहत कार्रवाई भी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details