राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

साउथ एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाली महिला पुलिसकर्मिंयो का हुआ भव्य स्वागत, एयरपोर्ट से RAC तक निकला जुलूस - 13th South Asian Games Games

नेपाल के काठमांडू में आयोजित हो रहे 13वें साउथ एशियन गेम्स खेलों में पदक विजेता खिलाड़ी गुरुवार को जयपुर लौटे. राजस्थान पुलिस की स्वर्ण पदक विजेता महिला खिलाड़ी शीतल तोमर और ममता कुमारी भी जयपुर लौटी, जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया.

13वें साउथ एशियन गेम्स खेल , 13th South Asian Games Winner
महिला पुलिसकर्मिंयो का हुआ भव्य स्वागत

By

Published : Dec 12, 2019, 10:22 PM IST

जयपुर. नेपाल के काठमांडू में आयोजित हो रहे 13वें साउथ एशियन गेम्स खेलों में पदक विजेता खिलाड़ी गुरुवार को जयपुर लौटे. राजस्थान पुलिस की स्वर्ण पदक विजेता महिला खिलाड़ी शीतल तोमर और ममता कुमारी भी जयपुर लौटी, जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया. जयपुर एयरपोर्ट से लेकर आरएसी पांचवी बताली तक जुलूस के रूप में उनका भव्य स्वागत हुआ.

साउथ एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाली महिला पुलिसकर्मिंयो का हुआ भव्य स्वागत

ऐसे में काठमांडू से जयपुर लौटने पर राजस्थान पुलिस की महिला खिलाड़ी शीतल तोमर और ममता कुमारी का जयपुर एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत हुआ. पुलिस अधिकारी और पुलिसकर्मी खिलाड़ियों के स्वागत के लिए जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे, जिसके बाद उन्हें जुलूस के रूप में आरएसी पांचवी बटालियन ले जाया गया. जहां उनके स्वागत के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में आरएसी के तमाम अधिकारियों और पुलिसकर्मियों ने उनकी हौसला अफजाई कर उन्हें बधाई दी.

पढ़ें- जनवरी में राज्य खेल के आयोजन की तैयारी, ट्रायल शुरू

गौरतलब है कि नेपाल के काठमांडू में आयोजित हो रहे 13वें साउथ एशियन गेम्स (सैफ) खेलों में राजस्थान पुलिस की महिला कांस्टेबल ममता कुमारी ढाका और महिला खिलाड़ी शीतल तोमर ने कुश्ती में स्वर्ण पदक प्राप्त किया है. भारतीय महिला कबड्डी टीम ने फाइनल में नेपाल को 50-13 अंकों से हराकर स्वर्ण पदक प्राप्त किया. इस अवसर पर महानिदेशक पुलिस भूपेंद्र सिंह यादव और एडीजी आर्म्ड बटालियन जंगा श्रीनिवास राव ने कांस्टेबल ममता कुमारी व शीतल को इस शानदार सफलता पर बधाई दी.

राजस्थान पुलिस के मुख्य खेल अधिकारी एवं आर्म्स बटालियन केएडीजी जंगा श्रीनिवास राव ने बताया कि राजस्थान पुलिस के इतिहास में पहली बार सैफ खेलों में दो महिला खिलाड़ियों शीतल तोमर ने कुश्ती और ममता कुमारी ने कबड्डी में स्वर्ण पदक प्राप्त किया. इससे राजस्थान पुलिस में खुशी की लहर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details