जयपुर.गुरु नानक देव के 550वें प्रकाश पर्व के अवसर पर सिखों का जत्था सोमवार रात पाकिस्तान में स्थित पवित्र तीर्थ स्थल करतारपुरा के लिए रवाना हुआ. खास बात यह है कि इस जत्थे में पांचों ही सदस्य महिलाएं है.
यह सभी महिलाएं रात को राजधानी के रेलवे स्टेशन से ट्रेन के जरिए रवाना हुई और 6 तारीख को पंजाब के अमृतसर पहुंचेंगी. अमृतसर में यह सभी महिलाएं दूसरे जत्थे के साथ शामिल होंगी और एक साथ वहां से रवाना होकर पाकिस्तान के करतारपुर पहुंचेंगी. जत्थे में शामिल सभी महिलाएं जोगेन्दर कौर, गुरमीत कौर, चरणजीत कौर, गुरुचरण कौर, ज्ञान कौर जयपुर की ही रहने वाली हैं.
पढ़ेंः प्रदेश के कई इलाकों में बेमौसम बारिश, कई जिलों के लिए मौसम विभाग का आगामी 24 घंटों के लिए येलो अलर्ट
बता दें जयपुर के 9 लोगों ने पाकिस्तान के करतारपुरा जाने के लिए आवेदन किया था. लेकिन पांच महिलाओं को ही पाकिस्तान जाने के लिए अनुमति मिल पाई है. सिख समाज के पदाधिकारियों के मुताबिक 9 दिनों तक यह सभी लोग पाकिस्तान में रहेंगे. वहां पर अलग-अलग धार्मिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी. पाकिस्तान रवाना होने से पहले पांचों महिलाओं ने सोमवार को जयपुर के राजा पार्क में स्थित गुरुद्वारे में अपना मत्था टेका. यहां पर सिख समाज की संस्था की ओर से पांच महिलाओं का फूल पहनाकर स्वागत किया गया.