राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर से पाकिस्तान के करतारपुर साहिब के लिए रवाना हुई सिख समाज की 5 महिलाएं - गुरु नानक जयंती की खबर

जयपुर से पांच सिख महिलाएं सोमवार रात पाकिस्तान में स्थित पवित्र तीर्थ स्थल करतारपुरा साहिब के लिए रवाना हुईं. यह महिलाएं गुरु नानकदेव के 550वें प्रकाश पर्व के अवसर पर होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने जा रही है.

Sikh jattha news, सिख जत्था की खबर, जयपुर की पांच महिलाएं करतारपुरा के लिए हुई रवाना, Five women from Jaipur were sent to Kartarpura

By

Published : Nov 5, 2019, 12:24 PM IST

जयपुर.गुरु नानक देव के 550वें प्रकाश पर्व के अवसर पर सिखों का जत्था सोमवार रात पाकिस्तान में स्थित पवित्र तीर्थ स्थल करतारपुरा के लिए रवाना हुआ. खास बात यह है कि इस जत्थे में पांचों ही सदस्य महिलाएं है.

जयपुर से करतारपुर के लिए रवाना हुई सिख समाज की 5 महिलाएं

यह सभी महिलाएं रात को राजधानी के रेलवे स्टेशन से ट्रेन के जरिए रवाना हुई और 6 तारीख को पंजाब के अमृतसर पहुंचेंगी. अमृतसर में यह सभी महिलाएं दूसरे जत्थे के साथ शामिल होंगी और एक साथ वहां से रवाना होकर पाकिस्तान के करतारपुर पहुंचेंगी. जत्थे में शामिल सभी महिलाएं जोगेन्दर कौर, गुरमीत कौर, चरणजीत कौर, गुरुचरण कौर, ज्ञान कौर जयपुर की ही रहने वाली हैं.

पढ़ेंः प्रदेश के कई इलाकों में बेमौसम बारिश, कई जिलों के लिए मौसम विभाग का आगामी 24 घंटों के लिए येलो अलर्ट

बता दें जयपुर के 9 लोगों ने पाकिस्तान के करतारपुरा जाने के लिए आवेदन किया था. लेकिन पांच महिलाओं को ही पाकिस्तान जाने के लिए अनुमति मिल पाई है. सिख समाज के पदाधिकारियों के मुताबिक 9 दिनों तक यह सभी लोग पाकिस्तान में रहेंगे. वहां पर अलग-अलग धार्मिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी. पाकिस्तान रवाना होने से पहले पांचों महिलाओं ने सोमवार को जयपुर के राजा पार्क में स्थित गुरुद्वारे में अपना मत्था टेका. यहां पर सिख समाज की संस्था की ओर से पांच महिलाओं का फूल पहनाकर स्वागत किया गया.

पढ़ेंः शिक्षा विभाग 371 प्रिंसिपलों के खिलाफ 17 सीसीए में करेगा कार्रवाई

सिख समाज के पदाधिकारियों के मुताबिक ये सभी लोग 6 तारीख को अमृतसर के अटारी स्टेशन पर पहुंचेंगे. वहां से दूसरे श्रद्धालुओं के साथ यह सभी करतारपुरा के लिए रवाना होंगे. पदाधिकारियों के मुताबिक पिछले साल 100 से ज्यादा लोग करतारपुरा गए थे. लेकिन इस बार इतनी कम संख्या में लोग करतारपुरा जा रहे हैं, यह काफी ज्यादा चिंता का विषय है.

पढ़ेंः जयपुर: चिकित्सा विभाग ने कराई फोगिंग, विधायक सोलंकी पहुंचे सैटेलाइट अस्पताल

पदाधिकारियों का कहना है कि इस ओर सरकार को ध्यान देना चाहिए. पदाधिकारियों का कहना था कि हमारी श्रद्धा को समझते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगों को वीजा देना चाहिए. बता दें कि गुरु नानक देव ने अपना अंतिम समय पाकिस्तान में स्थित करतारपुरा में बताया था. जिसके बाद यहां गुरुद्वारा बनाया गया था. यह सिखों के लिए एक पवित्र तीर्थ स्थान माना जाता है और हर सिख की इच्छा होती है कि एक बार जरूर वह इस पवित्र स्थान पर आकर प्रार्थना करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details