राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

'लिव इन रिलेशनशिप' महिलाओं के लिए अपमानजनक, इसे रोकना अत्यंत आवश्यक : राज्य मानव अधिकार आयोग - राजस्थान मानवाधिकार आयोग

न्यायमूर्ति प्रकाशचंद टाटिया और महेश चंद शर्मा की खंडपीठ ने एक फैसले में टिप्पणी करते हुए लिव इन रिलेशनशिप को महिलाओं के लिए अपमानजनक जीवन माना है. बता दें कि न्यायमूर्ति महेश शर्मा पूर्व में भी राजस्थान हाईकोर्ट में दिए गए अपने कई फैसलों के कारण सुर्खियों में रहे हैं. खासतौर पर गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने का सुझाव देने और मोर पर दिए गए अपने अजीब बयान के कारण वह सुर्खियों में रहे हैं.

राज्य मानवाधिकार आयोग, rajasthan Human Rights Commission

By

Published : Sep 4, 2019, 10:05 PM IST

जयपुर. न्यायमूर्ति प्रकाशचंद टाटिया और महेश चंद शर्मा की खंडपीठ के इस आदेश में कहा है कि किसी भी महिला का 'लिव इन रिलेशनशिप' जीवन किसी भी दृष्टी से सम्मानजनक नहीं है. आदेश में ये लिखा है कि ऐसे पशुवध जीवन संविधान के मूल अधिकार के खिलाफ है और उसके मानवाधिकार के खिलाफ भी है. खंडपीठ ने अपने फैसले में लिव इन रिलेशनशिप स्थापित करने की प्रवृत्ति को रोकना अत्यंत जरूरी माना तो साथ ही आदेश में यह भी कहा कि राज्य व केंद्र सरकार इस संबंध में कानून बना सकती है.

पढ़ेंःप्रदेश में एफआईआर की संख्या बढ़ने पर जनता ना हो भयभीत: मुख्यमंत्री गहलोत

आदेश में यह कहा आयोग ने-
खंडपीठ ने अपने आदेश में कहा कि भारतीय संविधान में अनुच्छेद 21 में व्यक्ति के जीवन के अधिकार से तात्पर्य व्यक्ति के सम्मान पूर्वक जीवन से है ना कि मात्र पशु वध जीवन से जैसा कि माननीय सुप्रीम कोर्ट के अनेकों अनेक निर्णय से अंतिम रूप से घोषित किया जा चुका है भारतीय संविधान में प्रधान जीवन के मूल अधिकार का त्याग नहीं किया जा सकता.

लिव इन रिलेशनशिप स्थापित करने की प्रवृत्ति को रोकना अत्यंत जरूरी : राज्य मानवाधिकार आयोग

आदेश में कहा गया कि किसी महिला का ऐसा जीवन किसी भी दृष्टि से सम्मान पूर्वक जीवन नहीं कहा जा सकता. किसी महिला द्वारा अपने सम्मान पूर्वक जीवन का त्याग कर अपमानजनक जीवन के रूप में जीवन जीने का अधिकार नहीं है. इस प्रकार से जीवन की मांग कर महिला स्वयं भी अपने जीवन के मूल अधिकारों की सुरक्षा नहीं कर पाती है.

आयोग ने सुप्रीम कोर्ट के कई फैसलों का उदाहरण देते हुए अपने फैसले में कहा कि ऐसे रिश्तो में लिव इन रिलेशनशिप को प्रोत्साहन देना तो दूर ऐसे रिश्तो से महिलाओं को दूर रहने के लिए सघन जागरूकता अभियान चलाकर ऐसे रिश्तो की कहानियों से महिलाओं को बचाना सभी मानव अधिकार रक्षकों आयोग व सरकारी विभागों के साथ सरकार का भी कर्तव्य होना चाहिए और इसे तत्काल आवश्यक कार्य करना राज्य और केंद्र सरकार का दायित्व भी है. बता दें आदेश की प्रतिलिपि मुख्य सचिव राजस्थान वह अतिरिक्त मुख्य सचिव और गृह विभाग को पालना के लिए प्रेषित की गई.

पढ़ेंःपूर्व मुख्यमंत्रियों को सुविधाएं देने में कोई हर्ज नहीं : रामेश्वर डूडी

अपने फैसलों को लेकर चर्चित रहे हैं न्यायमूर्ति महेश चंद शर्मा-

न्यायमूर्ति महेश शर्मा पूर्व में राजस्थान हाई कोर्ट में दिए गए अपने कई फैसलों के कारण सुर्खियों में रहे हैं. खासतौर पर गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने का सुझाव देने और मोर पर दिए गए अपने अजीब बयान के कारण वह सुर्खियों में रहे हैं. न्यायाधीश महेश चंद शर्मा ने कहा था कि मोर को इसलिए राष्ट्रीय पक्षी बनाया गया है क्योंकि मोर ब्रह्मचारी पक्षी है और वो मादा मोर के साथ कभी सेक्स नहीं करता, मोरनी तो मोर के आंसू पीकर ही गर्भवती होती है. यहां तक कि भगवान श्रीकृष्ण भी अपने सिर पर मोर का पंख लगाते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details