जयपुर.आईटीआई बनीपार्क (ITI Bani Park) में गेस्ट फैकल्टी महिला व्याख्याताओं ने ग्रुप इंस्ट्रक्टर पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं. महिला गेस्ट फैकल्टी की ओर से आईटीआई ग्रुप इंस्ट्रक्टर अशोक गुप्ता के खिलाफ बनीपार्क थाने में मामला दर्ज करवाया गया है. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. करीब पांच महिला गेस्ट फैकल्टी की ओर से रिपोर्ट दी गई है.
जानकारी के मुताबिक, आईटीआई बनीपार्क की गेस्ट फैकल्टी महिला व्याख्याताओं ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि आईटीआई ग्रुप इंस्ट्रक्टर अशोक गुप्ता गेस्ट फैकल्टी के साथ अभद्र व्यवहार करते हैं. आरोप है कि अशोक गुप्ता महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार करते हैं और अनुचित भाषा का प्रयोग कर प्रताड़ित करते हैं.
पढ़ें: राजस्थान में नहीं थम रहा महिला अपराध, मारपीट...ब्लैकमेल तो कहीं शादी का झांसा देकर दुष्कर्म
महिला गेस्ट फैकल्टी ने यह भी आरोप लगाया है कि इंस्ट्रक्टर महिला गेस्ट फैकल्टी को चाय-कॉफी के लिए होटल-रेस्टोरेंट पर चलने का दबाव बनाते हैं. अवकाश के दिन भी अतिरिक्त कार्य का बहाना बनाकर संस्थान में उपस्थित रहने के आदेश देते हैं. निर्धारित समय के बाद भी महिला गेस्ट फैकल्टी को नहीं जाने दिया जाता. जबकि अन्य स्टाफ चला जाता है. जब महिला गेस्ट फैकल्टी समय पूरा होने पर घर जाने की बात कहती है, तो जवाब मिलता है कि घर जाकर क्या करोगी, यहीं रहो, तुम्हें देखकर मेरा मन लगता है. इसके साथ ही रिपोर्ट में यह भी आरोप लगाया गया है कि अशोक गुप्ता अकेली महिला को देखकर किसी ना किसी बहाने हाथ पकड़ लेते हैं और बॉडी को छूने का प्रयास करते हैं.
महिला गेस्ट फैकल्टी ने रिपोर्ट में लिखा है कि ग्रुप इंस्ट्रक्टर अभद्र भाषा का उपयोग करते हुए कहते हैं कि तुम मुझे खुश रखो. इस वेतन के अलावा घर बैठे ही अतिरिक्त पैसा दूंगा. वे महिला गेस्ट फैकल्टी के मानदेय को कई दिनों तक प्रमाणित नहीं करते हैं. जब वेतन को लेकर उनसे शिकायत की जाती है, तो जवाब मिलता है कि अपने घर पर रहो, तुम्हारा खर्चा मैं उठा लूंगा. इसके साथ ही महिला गेस्ट फैकल्टी से कहा जाता है कि तुम्हारी नजर में जरूरतमंद और सुंदर अविवाहित लड़की हो तो उसे भी ले आना, मैं नौकरी पर रख लूंगा. जब महिलाएं उनकी बात नहीं मानती हैं, तो सबके सामने फटकार कर औकात में रहने और नौकरी से हटाने की धमकी भी दी जाती है.
पढ़ें: बूंदीः विवाहिता का अपहरण कर एक महीने तक किया गैंगरेप...एसपी के निर्देश पर मामला दर्ज
बनीपार्क आईटीआई की गेस्ट फैकल्टी महिलाओं ने अशोक गुप्ता पर आरोप लगाते हुए कहा कि महिलाओं को अन्य स्टाफ से बात करने के लिए मना कर दिया जाता है. संस्थान में अन्य स्टाफ से बात करते हैं, तो अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए संस्थान से निकालने की धमकी दी जाती है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.