जयपुर.राजस्थान में आए दिन दुष्कर्म की वारदात सामने आ रही है. महिलाओं के प्रति बढ़ते क्राइम ने चिंता बढ़ा दी है. पिछले साल की तुलना में इस साल महिला अपराधों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
राजस्थान में महिला अत्याचारों की करें तो साल 2020 की तुलना में 2021 में महिलाओं के खिलाफ क्राइम में बढ़ोतरी हुई है. एडीजी क्राइम डॉ. रवि प्रकाश मेहराड़ा (ADG Crime Dr. Ravi Prakash Mehrada) का कहना है कि साल 2019 की तुलना में साल 2021 में महिला अत्याचारों के प्रकरणों में कुल 10% की कमी दर्ज की गई है. हालांकि इस दौरान भी दहेज मृत्यु (dowry case in Rajasthan), दहेज आत्महत्या का दुष्प्रेरण और बलात्कार के प्रकरणों में वृद्धि दर्ज हुई है.
2021 में दर्ज महिला अत्याचारों के प्रकरणों में वृद्धि
साल 2021 में दर्ज किए गए महिला अत्याचारों के प्रकरणों में साल 2020 की तुलना में काफी वृद्धि देखने को मिली है. हालांकि, दहेज के कारण होने वाली मृत्यु में तकरीबन 7% की कमी भी दर्ज की गई है. दहेज आत्महत्या का दुष्प्रेरण में 23%, महिला उत्पीड़न के प्रकरणों में 36%, बलात्कार के प्रकरणों में 25%, छेड़छाड़ के प्रकरणों में 7%, अपहरण के प्रकरणों में 36% और आईपीसी के अन्य प्रकरणों में 6% की वृद्धि देखने को मिली है.
दुष्कर्मों के प्रकरणों में लगातार इजाफा, कोरोना काल में बढ़ी दहेज मृत्यु