राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर में प्रत्येक शनिवार रात को महिला पुलिसकर्मियों के कंधों पर होगा सुरक्षा का जिम्मा

जयपुर में प्रत्येक शनिवार रात को शहर में होने वाली नाकाबंदी में प्रत्येक प्वाइंट पर महिला पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा. महिलाओं को सुरक्षित वातावरण प्रदान करने के लिए और महिला सशक्तिकरण का उदाहरण पेश करने के लिए यह निर्णय लिया गया है.

Jaipur Police News, women constable do patrolling at night
महिला पुलिसकर्मियों के कंधों पर होगा सुरक्षा का जिम्मा

By

Published : Oct 8, 2020, 3:29 PM IST

जयपुर. प्रदेश में जयपुर पुलिस की ओर से महिला सशक्तिकरण का उदाहरण पेश करते हुए शनिवार को राजधानी की सुरक्षा का जिम्मा महिला पुलिसकर्मियों को सौंपा गया है. पुलिस कमिश्नरेट के आला अधिकारियों की ओर से यह निर्णय लिया गया है कि प्रत्येक शनिवार रात को शहर में होने वाली नाकाबंदी में प्रत्येक प्वाइंट पर महिला पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा.

महिला पुलिसकर्मियों के कंधों पर होगा सुरक्षा का जिम्मा

पहले भी शनिवार रात को राजधानी के 24 नाकाबंदी प्वाइंट पर पुरुष पुलिसकर्मियों के साथ कुछ महिला पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया गया था. इस दौरान महिला पुलिसकर्मियों की ओर से नाकेबंदी प्वाइंट पर बेहतरीन कार्य किया गया. जिसे देखते हुए अब शनिवार देर रात को होने वाली नाकाबंदी में केवल महिला पुलिसकर्मियों को ही तैनात किया जाएगा.

पढ़ें-सीएम गहलोत ने दी खुशखबरी...30 हजार होमगार्डों का दोगुना किया प्रशिक्षण भत्ता

एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर राहुल प्रकाश ने बताया कि राजधानी जयपुर में महिलाओं को सुरक्षित वातावरण प्रदान करने के लिए और महिला सशक्तिकरण का उदाहरण पेश करने के लिए शनिवार को होने वाली नाकाबंदी में महिला पुलिसकर्मियों को तैनात करने का निर्णय लिया गया है. इसके लिए प्रत्येक थाने में तैनात महिला पुलिसकर्मी प्रत्येक शनिवार रात 11 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक होने वाली नाकाबंदी में तैनात रहेंगी.

राहुल प्रकाश ने बताया कि नाकाबंदी प्वाइंट की संख्या को भी 24 से बढ़ाकर दोगुना कर दिया गया है और शनिवार रात को 48 नाकाबंदी प्वाइंट पर महिला पुलिसकर्मी तैनात रहेंगी. पंचायत चुनाव के चलते अभी थानों में फोर्स की कमी है और पंचायत चुनाव संपन्न होने के बाद शनिवार के अलावा अन्य दिनों में भी रात्रिकालीन नाकाबंदी में महिला पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details