जयपुर.प्रदेश की महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री ममता भूपेश (Women and Child Development Department Minister Mamta Bhupesh) का कहना है कि तीन साल पहले जब कांग्रेस ने प्रदेश की कमान संभाली तो लिंगानुपात 1000 बच्चों पर 880 बच्चियां थी. तीन साल में सरकार और विभाग के प्रयास से यह आंकड़ा 946 तक पहुंच गया है. इसे एक हजार से ऊपर ले जाने का प्रयास है. शुक्रवार को राज्य महिला आयोग कार्यालय में मीडिया से बातचीत में उन्होंने यह बात कही है.
मंत्री ममता भूपेश ने कहा कि राजस्थान सरकार ने महिलाओं के हालात में सुधार (Women condition improving in Rajasthan) लाने के लिए बीते तीन साल में कई नवाचार किए हैं. हम चाहते हैं कि सामूहिक प्रयास के माध्यम से राजस्थान में महिलाओं की दशा और दिशा में सुधार आए. इन तीन साल में जिस तरह से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देशन में हमारी सरकार ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में खास काम किए हैं. इस दिशा में सरकार ने कई नवाचार किए हैं.
यह भी पढ़ें- Exclusive : कैबिनेट में पहले से बढ़ा महिलाओं और दलितों का प्रतिनिधित्व : ममता भूपेश