जयपुर. राजधानी के महिंद्रा सेज इलाके में बुधवार को लोगों के टंकी पर चढ़ने से हड़कंप मच गया. महिंद्रा सेज की मेजस्टिक बिल्डिंग में रहने वाले लोग बिजली और पानी की समस्या को लेकर टंकी पर चढ़कर विरोध करने लगे. लोगों ने जेडीए और बिल्डर पर बिजली और पानी के कनेक्शन नहीं देने का आरोप लगाया और टंकी पर चढ़कर लोगों ने नारेबाजी कर अपना विरोध जताया.
टंकी पर चढ़कर प्रदर्शन कर रहे लोगों का आरोप है कि ये फ्लैट मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत खरीदे गए थे. लेकिन जेडीए और बिल्डर की अनदेखी के चलते पानी और बिजली के कनेक्शन नहीं दिए जा रहे हैं. लोगों के टंकी पर चढ़ने की सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी भी मौके पहुंचे. बाद में पुलिस ने टंकी पर चढ़े लोगों से समझाइश की और कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने लोगों की मांगों पर कार्रवाई का आश्वासन देकर मामला शांत करवाया, तब जाकर प्रदर्शनकारी टंकी से नीचे उतरे.