जयपुर. राजधानी जयपुर के जयसिंहपुरा खोर में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. बदमाश एक के बाद एक वारदातों को अंजाम देने में लगे हैं. जयसिंहपुरा खोर इलाके में घर में घुसकर महिलाओं के साथ मारपीट और छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है. वारदात दीवाली के एक दिन बाद गोवर्धन के दिन की बताई जा रही है. बदमाशों ने जयसिंहपुरा खोर थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर स्थित राहुल गांधी नगर में जमकर उत्पात मचाया.
रात के समय बदमाश अचानक घर में घुसे और घर में मौजूद महिलाओं के साथ मारपीट और छेड़छाड़ की. इसके बाद महिलाओं की चिल्लाने की आवाज सुनकर आस-पड़ोस के लोग बीच बचाव के लिए पहुंचे, तो पड़ोसियों के साथ भी मारपीट की गई. बदमाशों ने घर के बाहर खड़े वाहनों में तोड़फोड़ की. भीड़ जमा होने पर बदमाश मौके से फरार हो गए.
पढ़ें:पूर्व विधायक अमृता पर हमला : 2 दर्जन संदिग्धों से पूछताछ कर चुकी पुलिस..नहीं लगा हमलावरों का सुराग
पीड़ित युवती ने जयसिंहपुरा खोर थाने में संतोष मिश्रा, जीतू, टिड्डा समेत अन्य लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है. जानकारी के मुताबिक दीपावली के दिन छोटे बच्चों के बीच मामूली झगड़ा हुआ था. पीड़िता के भाई और अन्य पड़ोसियों ने बच्चे के झगड़े को शांत करवा दिया था. बच्चों के राजीनामा करवाने की बात से नाराज होकर बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया. अब रिपोर्ट दर्ज करवाने के बाद पीड़ित परिवार को बदमाशों की तरफ से धमकियां दी जा रही हैं.