राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

हवा में गूंजी किलकारी, बेंगलुरु से जयपुर आ रही फ्लाइट में हुआ महिला का प्रसव - जयपुर की खबर

आज बुधवार को बेंगलुरु से जयपुर आ रहे विमान में एक महिला का सुरक्षित प्रसव कराया गया. विमान के अंदर मौजूद एक चिकित्सक ने महिला की बिगड़ती तबीयत को देखते हुए उसकी डिलीवरी कराई.

woman delivery in flight
हवा में गूंजी किलकारी

By

Published : Mar 17, 2021, 10:20 AM IST

Updated : Mar 17, 2021, 10:39 AM IST

जयपुर. अभी तक आपने हॉस्पिटल, घर और ट्रेनों में प्रसव होते हुए देखा होगा, लेकिन आज एक ऐसा मौका आया जब उड़ते विमान में महिला का प्रसव हुआ. बता दें कि आज बेंगलुरु से जयपुर आ रहे विमान में एक महिला का सुरक्षित प्रसव कराया गया.

पढ़ें :राजस्थान में 3 सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का एलान, 17 अप्रैल को मतदान, 2 मई को आएंगे परिणाम

यह प्रसव इंडिगो की फ्लाइट 6e-469 में हुआ है. फ्लाइट ने बेंगलुरु हवाई अड्डे से सुबह 5:45 बजे जयपुर के लिए उड़ान भरी थी, जो जयपुर एयरपोर्ट पर सुबह में 08.05 बजे लैंड हुई. लेकिन इस बीच फ्लाइट में एक गर्भवती को प्रसव पीड़ा हुई. विमान के अंदर मौजूद एक चिकित्सक ने महिला की बिगड़ती तबीयत को देखते हुए उसकी सुरक्षित डिलीवरी कराई.

जानकारी के मुताबिक महिला ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया. जयपुर स्थित सांगानेर हवाई अड्डे पर फ्लाइट लैंड होने के तुरंत बाद महिला और बच्चे को एंबुलेंस के जरिए हॉस्पिटल भिजवाया गया. फिलहाल, महिला और बच्चे दोनों की स्थिति सामान्य बताई जा रही है. अधिकारियों की मानें तो फ्लाइट में प्रसव का यह पहला मामला बताया जा रहा है.

Last Updated : Mar 17, 2021, 10:39 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details