जयपुर. जिले के फागी थाना क्षेत्र के नारेड़ा गांव में शनिवार को हाथ मुंह बंधे एक महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई. जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने नारेड़ा गांव में सुनीता गुर्जर पति रामेश्वर गुर्जर का अपने घर से 250 मीटर दूर खेत में शव मिलने की सूचना फागी पुलिस को दी. घटना की सूचना पर फागी थाना सीआई भंवरलाल मय जाप्ता मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का जायजा लिया.
वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर फागी अस्पताल की मोर्चरी में भिजवा दिया. जहां पर पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. इधर, महिला का शव घर पहुंचते ही कोहराम मच गया.