जयपुर.जयपुर एयरपोर्ट पर सोना तस्करी के बाद अब ड्रग तस्करी के मामले भी सामने आ रहे हैं. एयरपोर्ट पर बढ़ रही तस्करी के मामलों को देखते हुए डीआरआई भी अलर्ट मोड पर नजर आ रही है. गुरुवार को डीआरआई ने जयपुर एयरपोर्ट पर ड्रग की तस्करी करने के मामले में एक महिला यात्री को पकड़ा है. महिला यात्री अपने शरीर के अंदर ड्रग छुपा कर लाई (Woman with drugs hidden in her body caught at Jaipur Airport) थी.
जानकारी के मुताबिक एयर अरबिया की फ्लाइट से शारजाह से एक विदेशी महिला जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंची थी. गुप्त सूचना के आधार पर डीआरआई की टीम ने जयपुर एयरपोर्ट पर महिला यात्री से पूछताछ की, तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाई. युगांडा की महिला यात्री को ड्रग लाने के शक में डीआरआई ने हिरासत में ले लिया. एक्स-रे और अन्य जांच पड़ताल के दौरान ड्रग महिला के शरीर के अंदर होने की आशंका हुई. जांच के दौरान महिला यात्री की बॉडी में ड्रग के पैकेट छुपे होने की आशंका जताई गई.
पढ़ें:जयपुर एयरपोर्ट पर यात्री के लगेज से 2 करोड़ रुपए का 4 किलो सोना बरामद
महिला यात्री के शरीर में करीब 70 कैप्सूल ड्रग होने की आशंका जताई जा रही है. डीआरआई की टीम मेडिकल परमिशन लेने के बाद महिला यात्री के शरीर में छुपाए गए ड्रग कैप्सूल निकालने की तैयारी कर रही है. जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में महिला यात्री के शरीर से ड्रग कैप्सूल निकाले जाएंगे. सूत्रों की मानें तो डीआरआई की टीम महिला यात्री को एसएमएस अस्पताल में चिकित्सकों के पास लेकर पहुंची है. डीआरआई की टीम ड्रग तस्करी के मामले में महिला से पूछताछ करके अन्य तस्करों के बारे में भी जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है.
पढ़ें:DRI in action: जयपुर एयरपोर्ट पर तीन तस्करों को दबोचा, 55 लाख रुपए का सोना और 17 लाख की सिगरेट बरामद
पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि ड्रग कहां सप्लाई की जानी थी और ड्रग तस्करी में कौन-कौन लोग शामिल हैं. बता दें कि जयपुर एयरपोर्ट पर डीआरआई की टीम ने पहले भी इसी तरह युगांडा की महिला को ड्रग तस्करी के मामले में पकड़ा था. महिला के शरीर से काफी मात्रा में ड्रग के कैप्सूल बरामद हुए थे. सवाई मानसिंह अस्पताल में चिकित्सकों ने महिला के शरीर से ड्रग के कैप्सूल निकाले गए थे. हाल ही एयरपोर्ट पर तस्करी का एक किलो सोना बरामद किया गया था. इसकी कीमत 55 लाख रुपए थी.