जयपुर.जयपुर नॉर्थ जिले की जिला स्पेशल टीम और विद्याधर नगर थाना पुलिस ने ड्रग माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने 490 ग्राम गांजा के साथ एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है. गांजा तस्करी के मामले में आरोपी महिला बसंती देवी को गिरफ्तार किया गया है. महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है.
जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से ऑपरेशन क्लीन स्वीप चलाया जा रहा है. ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत पुलिस की ओर से लगातार अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई जारी है. डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख के मुताबिक अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए सभी थाना अधिकारियों को निर्देशित किया गया है. एडिशनल डीसीपी नॉर्थ धर्मेंद्र सागर और एसीपी अतुल साहू के निर्देशन में जिला स्पेशल टीम और विद्याधर नगर थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया है.