जयपुर. रेलवे स्टेशन पर सोमवार को एक महिला अपने चार साल के बेटे के साथ गलत ट्रेन में बैठकर जयपुर पहुंच गई. जिसके बाद उसने जयपुर और कोटा में रह रहे रिश्तेदारों को मदद के लिए फोन किया. लेकिन सभी ने कोरोना वायरस को लेकर चल रहे लॉक डाउन के चलते आने में असर्मथता जताई. जिसके बाद रेलवे प्रशासन ने उसे पनाह दी.
जानकारी के अनुसार पटना निवासी अस्मिता अपने 4 साल के बेटे के साथ नागपुर गई थी. रविवार को लौटते हुए वह गलत ट्रेन में बैठकर जयपुर पहुंच गई. अस्मिता ने बताया कि शनिवार को पती का फोन आया कि अप्रैल की शुरुआत में इंटरव्यू है, घर आ जाओ. उसने बागमती एक्सप्रेस में नागपुर से पटना का स्लीपर श्रेणी में टिकट बुक कराया था.
जिसके बाद रविवार शाम को नागपुर स्टेशन से वह गलती से मैसूर जयपुर एक्सप्रेस में बैठ गई. कोच में ज्यादा लोग नहीं थे, ऐसे में टिकट में अलॉट हुई बर्थ पर सो गई. कोई टीटीई भी चेक करने के लिए नहीं आया. सुबह आंख खुली तो ट्रेन जयपुर स्टेशन पर खड़ी थी. वह बच्ची को लेकर उतर गई. इस दौरान स्टेशन पर तैनात आरपीएफ पुलिस कर्मियों ने उससे पूछताछ की. तब गलत ट्रेन का पता लगा.