जयपुर.बगरु थाना इलाके स्थित एक सोसायटी में रहने वाली महिला आरपीएस अधिकारी ने सोशल मीडिया पर अभद्रता करने और गाली देने की शिकायत देते हुए बगरू थाने में मामला दर्ज कराया हैं. आरोपी के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करने के साथ ही एडमिन समेत अन्य के खिलाफ भी शिकायत दी गई है.
महिला आरपीएस अधिकारी ने सोशल मीडिया पर अभद्रता करने का दर्ज कराया मामला - जयपुर की खबर
जयपुर में महिला आरपीएस अधिकारी ने सोशल मीडिया पर अभद्रता करने और गाली देने की शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
बगरु थानाधिकारी रतनलाल खोईवाल ने बताया कि सोसायटी में रहने वाले लोगों का वाट्सएप ग्रुप है और इस ग्रुप में महिला अफसर भी जुड़ी हैं. ग्रुप में दस जून को किसी विषय पर विवाद चल रहा था. इसी दौरान एडमिन समेत कुछ लोगों ने भी अपने विचार रखे. जिसमें टीआर नाम के एक व्यक्ति ने महिला अफसर को गाली तक दे दी.
इस घटनाक्रम के बाद विवाद और बढ़ गया. लोगों ने शांत करने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं बनी. आखिर महिला अफसर ने टीआर नाम के व्यक्ति के खिलाफ थाने में शिकायत दी और अब इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने बताया कि 504, 506 और 509 आईपीसी समेत 66 आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.